By -
सोमवार, दिसंबर 26, 20221 minute read
0
ब्रेकिंग न्यूज़ चंद्रनगर,
अटल जी के जन्मदिवस पर ग्राम पंचायत धमना ने स्वच्छता भारत मिशन को लेकर नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा निकाली गई रैली,
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई जी का आज जन्मदिन है और इस मौके पर भारत देश की जनता अपनी-अपनी तरह से जन्मदिन मना रहे हैं कहीं स्वच्छता की ओर या अन्य कार्यक्रम के माध्यम से जश्न मना रहे हैं लोग आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के अंतर्गत विकासखंड राजनगर ग्राम पंचायत धमना में सरपंच श्रीमती क्रांति साहू पति मुकेश साहू के माध्यम से धमना ग्राम से होते हुए बसाटा गांव में नन्हे-मुन्ने बच्चों व छात्र-छात्राओं सहित गांव के प्रतिष्ठित व्यक्ति देवेंद्र पाठक बालकिशन पाठक धर्मेंद्र प्रताप सिंह रमाकांत मिश्रा भवानीदीन रैकवार हरि सिंह परमार महेंद्र सिंह व समस्त ग्राम वासियों द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई जी के जन्मदिवस पर स्वच्छ भारत मिशन की जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें नारे लगाए गए कि लोटा फोटा बंद करो खुले में शौच बंद करो बहू बेटियों की इज्जत करो यहां तक कि पूरे ग्राम में इस जागरूकता रैली का ग्रामीणों द्वारा जगह जगह समोसे चॉकलेट नाश्ता पानी के द्वारा स्वागत किया गया वहीं दूसरी और जनता को इस रैली के माध्यम से बहुत संदेश दिए गए की एक कदम स्वच्छता की ओर एवं हरा-भरा मध्य प्रदेश बनाने में सहयोग करें यदि भारत को स्वच्छता की ओर ले जाना है तो ग्राम पंचायत धमना सरपंच श्रीमती क्रांति मुकेश साहू कि इस रैली के माध्यम से सीखें जिन्होंने अपनी ग्राम पंचायत के लिए संकल्प लिया है कि हमारी ग्राम पंचायत स्वच्छ और साफ रहेगी,
रवि कुमार गुप्ता
बुन्देली न्यूज़,राजनगर ब्लॉक
7389484937
3/related/default