By -
शनिवार, दिसंबर 10, 2022
0
महोबकंठ।
जिला कृषि अधिकारी के औचक निरीक्षण से प्राइवेट दुकान संचालक दुकान खुली छोड़ कर हुए रफूचक्कर,
साहब दुकान पर खड़े होकर आने की देखते रहे बाट।
किसानों की शिकायत पर कृषि अधिकारी ने पनवाड़ी, महोबकंठ, कस्बे में की छापेमारी।
बीते दिनों किसानों को साधन सहकारी समितियों में खाद न मिलने से परेशान थे किसान।
जिसमे समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर का जिला कृषि अधिकारी महोबा वीपी सिंह ने आज संज्ञान लेकर महोबकंठ थाने के सामने बीज भंडार की दुकान पर छापा मारकर वारिकी से निरीक्षण किया
और किसानों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना और त्वरित संज्ञान लेकर 2दिन के अंदर समिति में यूरिया खाद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
जिसमे जिला कृषि अधिकारी वीपी सिंह के प्रति किसानों ने सावासी देकर खुशी जाहिर की।
किसानों ने यह भी बताया कि मोका पाते ही कृषि बीज भंडार की प्राइवेट दुकान पर ओवर रेट में खाद देने की भी शिकायत की।
जिसमे कृषि अधिकारी ने दुकान संचालक के विरुद्ध जांच करके कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए।
शख्त हिदायत देते हुए शासन की मंशा एवम नियमो के विपरीत होने की शिकायतो पर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Tags:
3/related/default