चपरन गॉव में चल रही रेत खनन की अवैध खदान,

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
सरकारी जमीन पर मिट्टी उत्खनन कर,तालाब के पानी से धोकर बना रहे रेत,

चपरन गॉव में चल रही रेत खनन की अवैध खदान,



हरपालपुर। थाना क्षेत्र में इनदिनों अवैध रेत खनन का धंधा जोरों पर चल रहा हैं। खनन माफिया अपने काम बेरोकटोक अंजाम देने में लगे हैं। खनिज हो या पुलिस दोनों विभागों के अधिकारी इस अवैध खनन के धंधे पर अंकुश लगाने में अक्षम साबित हुए हैं। आरोप यह लग रहे हैं रेत के अवैध खनन का कारोबार खनिज पुलिस की मिलीभगत से फलफूल रहा हैं।
रेत माफिया ज्यादा लाभ कमाने के चक्कर मे नदी किनारे शासकीय ज़मीन की मिट्टी खनन उस को पानी मे धोकर नकली रेत बनाने में जुटे हैं।
थाना क्षेत्र अंतर्गत धसान नदी किनारे स्थित चपरन गॉव में अवैध रेत खनन की खदान बीते महीनों से संचालित हो रही हैं। खनन माफिया पूरी तरह सरसेड़ चपरन गॉव में सक्रिय हैं जो शासकीय ज़मीन से मिट्टी निकाल रहे हैं। नगर सहित आसपास के क्षेत्र में ऊंचे दामों पर बेच रहे हैं।
सरसेड़ चपरन गॉव में  इन रेत माफियों को थाना पुलिस खनिज विभाग का संरक्षण होने के चलते अवैध रेत खनन बेख़ौप होकर कर दिन रात कर रहे हैं। रेत खनन की जानकारी स्थानीय प्रशासन सहित जिला प्रशासन को होने के बाद इन पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही हैं।
इन रेत कारोबारियों द्वारा शासकीय ज़मीन पर लगभग 8 से 10 फ़ीट गहरी खुदाई कर  मिट्टी निकाल रहे हैं  इस मिट्टी को ट्रैक्टर ट्राली में भर कर तालाब किनारे प्रेशर  पंप रख कर मिट्टी को धोकर नकली रेत बना रहे हैं।

न रॉयल्टी न रेत खदान

चपरन गॉव में कोई रेत की वैध खदान नहीं उस के बाद भी रेत माफियों अवैध रेत खदानें संचालित की जा रही हैं मजेदार बात हैं कि राजस्व महकमे को नहीं पता शासकीय ज़मीन पर मिट्टी खनन किया जा रहा हैं जिस शासन की राजस्व का नुकसान हो रहा हैं। साथ ही पर्यावरण को नुकसान पहुचाने का काम इन रेत माफियों द्वारा किया जा रहा हैं।।
चपरन सरसेड़ गॉव में धसान नदी सहित खेतों शासकीय ज़मीन में खनन कर रेत निकाली जा रही हैं। गॉव के आसपास तालाब किनारे बालू के डंफ लगे हैं। इन माफियो द्वारा बिना रॉयल्टी के रेत का अवैध परिवहन बेधड़क नगर में किया जा रहा हैं।
यहाँ कोई रेत खदान नहीं जो वैध तरीक़े से रेत निकाली जा रही हैं।


इन रेत माफियो द्वारा नदी नालों खेतों से मिट्टी खनन कर रेत निकालने के काम से पर्यावरण को नुकसान पहुँचाया जा रहा हैं।
खनन कर निकाली गई मिट्टी को इन रेत कारोबारियों द्वारा प्रेशर।पंप से मिट्टी को धोया जाता हैं इसी गन्दे पानी को तालाब में बहाया जाता हैं। जिस तालाब का पानी प्रदूषित हो रहा रहा हैं साथ जल संरक्षण के प्रयासों ये माफिया ठेंगा दिखा रहे हैं।

इनका कहना- आप के द्वारा जानकारी मिली हैं कल मौके पर पहुँच कर कार्यवाही की जायेगी।


सुनीता साहनी 
 नौगॉव तहसीलदार

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!