By -
गुरुवार, दिसंबर 29, 2022
0
तेज रफ्तार मोटरसाइकिल पेड़ से टकराई दो की मौके पर मौत,
खजुराहो थाना अंतर्गत तेज रफ्तार मोटर साइकिल अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई ,टक्कर इतनी जोरदार थी की बाइक पर सवार 23 और 24 वर्षीय दोनो युवको की मौके पर ही मौत हो गई है, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचीं खजुराहो पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए राजनगर स्वास्थ केंद्र भेज दिया है और जांच शुरु कर दी है
खजुराहो चंदेला होटल के सामने तेजरफ्तार बिना नंबर प्लेट की हीरो कंपनी की मोटर साइकिल पैड से जा टकराई, बाइक पेड़ से टकराने की वजह दो लोगो की मौके पर मौत हो गई है घटना करीब रात 1 बजे की बतलाई जा रही है, घटना में भगराज पिता बिहारी लाल पाल उम्र 23 वर्ष पुरानी बस्ती खजुराहो, शिवम पिता मुंडा रजक उम्र 23 वर्ष निवासी घंटाई मंदिर खजुराहो की मौके पर ही मौत हो गई है,खजुराहो पुलिस ने मौके पर पहुचकर शव का पंचनामा भरकर पी एम के लिए राजनगर स्वास्थ केंद्र भेज दिया है,दोनों युवाओं की मौत की खबर से खजुराहो बस्ती मातम का माहौल
रवि कुमार गुप्ता बुन्देली न्यूज़
राजनगर ब्लॉक
7389484937
3/related/default