By -
बुधवार, दिसंबर 21, 2022
0
कीचड़ में चलने को मजबूर अलोपा के ग्रामीण
मामला पलेरा जनपद पंचायत के ग्राम अलोपा का है जहां हर गली मे कीचड़ मचा रहता है यहा पर ना तो नाली वही पंचायत प्रशासन सुन रहा है और यहां जो मेन रास्ता जो पलेरा को जोड़ता है वहा पर पुलिया नही होने से परेशान हैं वही खरगापुर मार्ग पर जो कच्चा मार्ग है जगह जगह गड्ढा होने से परेशान है वहीं गांव का जो खेतो के ओर जाने का रास्ता वहां सी सी ना होने ग्रामीण कीचड़ में चलने को मजबूर हे और रात को टाईम तो निकल ही नी पाते और कीचड़ मचने की मुख्य समस्या है गांव की नल जल योजना जो ठेकेदार द्वारा लाईन तो लगा दि लेकिन उसमे नल नी लगाये जिससे 24 घंटे जब भी लाईन छोड़ते पानी खुला रहता जिससे कीचड़ मचा रहता और मच्छर और चलने मे दिक्कत होती है वही पंचायत प्रशासन अपनी वसूली मे मस्त है
3/related/default