By -
गुरुवार, दिसंबर 29, 2022
0
नगर परिषद सीएमओ और नगर परिषद अध्यक्ष ने मार्केट में भ्रमण कर दुकानदारों को दिया स्वच्छता का संदेश,
आज नगर परिषद सीएमओ एकता अग्रवाल और नगर परिषद अध्यक्ष अरुण पप्पू अवस्थी के द्वारा खजुराहो नगर के मुख्य बाजार का भ्रमण कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक सभी दुकानदारों और व्यवसाइयों को समझाइश दी कि आप सभी लोग अपनी अपनी दुकान के सामने डस्टबिन रखा है और कचरा डस्टबिन में ही भाई खुद जागरूक रहें और दूसरों को भी जागरूक करें। इस भवन में उनके साथ होटल एसोसिएशन के संरक्षक अविनाश तिवारी, पत्रकार संघ अध्यक्ष देवेन्द्र चतुर्वेदी, विश्व हिंदू परिषद विभाग मंत्री अनुपम गुप्ता, दिनेश गौतम भाजपा जिला उपाध्यक्ष,भाजपा पिछड़ा मोर्चा मंडल अध्यक्ष कपिल सोनी, राम जी उपाध्याय महामंत्री भाजपा, पत्रकार तुलसीदास, व्यापारी संघ उपाध्यक्ष पिंटू असाटी व्यापारी संघ से गौरव अग्रवाल,रवि शंकर नायक खर्रोही वार्ड पार्षद, नगर परिषद से इंजीनियर विद्यासागर मिश्रा, सुरेंद्र खरे, रामजी दुबे, अरविंद यादव,पत्रकार जितेंद्र रिछारिया सहित खजुराहो के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
रवि कुमार गुप्ता
राजनगर ब्लॉक
मो7389484937
3/related/default