अलीपुरा टीला में धसान नदी में डाले लिफ्टर, पानी के अंदर से निकाल रहे रेत

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
अलीपुरा टीला में  धसान नदी में डाले लिफ्टर, पानी के अंदर से निकाल रहे रेत

 हैवी मशीनों से भी चीर रहे नदी का सीना
दिन रात हो रहा उत्खनन 


हरपालपुर। रेत माफियों के सामने लाचार जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई न करने से रेत माफिया बैखौफ होकर नदियों का सीना चीर रहे हैं। अलीपुरा टीला में  धसान नदी में  रेत उत्खनन लिफ्टर से  शुरु हो गया है। रेत माफिया के हौसले इतने बढ़ गए है कि अब रात के अंधेरे में चोरी छिपे नहीं बल्कि दिन दहाड़े नदियों का सीना चीरकर रेत लूट रहे हैं। इधर, घाट के किनारे की रेत अवैध उत्खनन के चलते खत्म हो गई है। अब रेत माफिया नदी के पानी के अंदर से रेत निकाल रहे हैं। इसके लिए डीजल इंजन से चलने वाले लिफ्टर नदी में उतारे गए हैं। इन लिफ्टरों से पानी के अंदर की रेत खींचकर किनारे लाई जा रही है, जिसे हैवी मशीनों से ट्रकों, डंफरों और ट्रैक्ट्रर में भरकर सप्लाई किया जा रहा है।

*धसान में डाला लिफ्टर, पेड़ भी काटे*

जिले से निकली धसान नदी में अलीपुरा थाना इलाके के अलीपुरा टीला घाट पर रेत माफिया ने रेत उत्खनन शुरु कर दिया है। मैन रोड से नदी के तट तक ट्रक, डंफर, ट्रैक्टर ले जाने के लिए मिट्टी डालकर रास्ता बनाया गया है। इसके अलावा नदी के रास्ते में बड़े-बड़े पेड़ों को काट दिया है। रेत माफिया पानी के अंदर भी रेत भी बेच रहे हैं। इसके लिए अलीपुरा, टीला घाट में आधा दर्जन से अधिक  लिफ्टर लागये गए हैं। अलीपुरा टीला से निकाली जा रही अवैध रेत छतरपुर, नौगांव, हरपालपुर और मऊरानीपुर तक सप्लाई हो रही है।  टीला के अलावा खखौरा घाट से भी रेत का  उत्खनन किया जा रहा है।
इन इधर खनिज विभाग इन रेत कारोबारियों से मिलने वाले नजराने के चलते 3 घनमीटर की जगह 9 घनमीटर तक ओवर लोड रेत से भरे वाहनों पर कार्यवाही करने से कतरा रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!