पालतू जानवर सुअरों को जबरदस्ती ले जाने का प्रयास,
By -
शनिवार, दिसंबर 31, 2022
0
छतरपुर /नगर के देरी रोड़ निवासी पाना भारती लीला आदि महिलाओं ने कुछ बाहरी तत्वों द्वारा उनके पालतू पशु सुअरों का जबरजस्ती पिकअप ले जाने का आरोप लगाया है और जो ये पशु ले जा रहे थे तो इन लोगों को पशु ले जाने से रोका तो ये सभी लोग इनको गाली गलौच व मारने पर उतारू हो गए जब इन लोगों की शिकायत पुलिस में दर्ज कराने गए तो पुलिस ने भी इनका कोई सहयोग नहीं किया व उल्टा इन्ही लोगों को डांट डपटकर कर भगा दिया इस कृत्य में कुछ नगरपालिका कर्मचारियों का भी नाम सामने आया है जिनका नाम रोहित सारवन व ऋषभ तेजी बताए जा रहे हैं।जिन लोगों के ये जानवर है उनके परिवार की महिलाओं व पुरुषों को जान से मारने तक की धमकी दी जा रही हैं इन सभी लोगों का आरोप है कि यदि हम सबको कोई न्याय नहीं मिला तो हम सब प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से शिकायत करेंगे और यदि उचित कार्यवाही नहीं की गई है हम सब सामूहिक रुप से आत्मदाह करेंगे।
राहुल रैकवार बुन्देली न्यूज़,
चैनल हेड छतरपुर एमपी
9340090125
3/related/default