By -
मंगलवार, जनवरी 03, 2023
0
महाराजपुर बिधानसभा को क्षेत्रीय बिधायक नीरज दीक्षित के प्रयास से मिली 1कडोर 31लाख की सौगात,
महाराजपुर बिधानसभा अंतर्गत नौगांव को बिधायक नीरज दीक्षित के प्रयास से 1कडोर 31लाख रुपये की लागत से बनने बाले अनुबिभागीय कार्यालय की सौगात मिली है प्राप्त जानकारी के अनुसार म प्र शासन के राजस्व मंत्री माननीय गोबिन्द सिंह राजपूत ने महाराजपुर बिधायक नीरज दीक्षित को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि महाराजपुर बिधानसभा अंतर्गत नौगांव में स्थित अनुबिभागीय कार्यालय की स्थिति को देखते हुए वहां पर नवीन अनुबिभागीय कार्यालय बनाये जाने की मांग की जा रही है जिसको देखते हुए 1कडोर 31लाख की लागत से निर्मित होने वाले अनुबिभागीय कार्यालय को स्वीकृत किया गया है जिसके लिए नौगांव सहित समस्त बिधानसभा के राजस्व बिभाग मे कार्यरत अधिकारी कर्मचारियों ने बिधायक नीरज दीक्षित का आभार व्यक्त करते हुए उनका धन्यवाद ज्ञापित किया
3/related/default