ओम शांति के द्वारा मनाया गया नव वर्ष का रंगा रंग कार्यक्रम 2023 happy new year,
नई सोच नई उमंग के साथ मनाया नया वर्ष
ओम शांति कॉलोनी वार्ड नंबर 4 ने प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के द्वारा विश्व शांति के लिए विशेष योग तपस्या एवं शांति सद्भावना के साथ समस्त भाई बहनों का वर्ष 2023 के लिए विशेष 24 घंटे का अखंड योगदान अखंड ज्योत जलाकर किया गया जिसमें लगातार सभी भाई-बहन एक- एक घंटे का विशेष समय का सहयोग दिया और और दूसरे दिन समापन मैं सभी भाई बहनों ने बहुत ही उमंग उत्साह के साथ टेंशन को करो बाय-बाय और खुशियों को करो हाय हाय, गीत पर सभी ने खुशियों में झूम कर टेंशन को विदाई दी
कुमारी वंशिका एवं कुमारी काव्या के द्वारा, यूं ही कट जाएगा सफर साथ चलते चलते गीत पर बहुत ही शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी
इसके पश्चात ब्रह्माकुमारी पूनम बहन जी ने कहा कि आज के दिन को हम खुशियों का दिन मनाते हैं लेकिन वर्तमान समय व्यक्ति के जीवन की स्पीड इतनी तेज है कि उसे संबंधों के लिए, परिवार के लिए समय नहीं मिलता जिससे संबंधों में टकराव व दूरियां बढ़ती जा रही हैं जो हमारे निजी जीवन का दुख का कारण बन रहा है इसलिए कुछ समय रुक कर अपने मन और बुद्धि को स्थिर कर अपने आसपास यह देखने की आवश्यकता है कि सभी को हमारे प्यार की, मदद की, अपनेपन की आवश्यकता है वह ध्यान रखेंगे तो जीवन सहज हो जाएगा इसीलिए हम सभी को पुराने वर्ष के साथ अपने पुराने स्वभाव संस्कार को, व्यर्थ भावनाओं को, नकारात्मक सोच व नकारात्मक विचारों को विदाई देकर सकारात्मक विचार को अपने जीवन में समावेश करने की आवश्यकता है
ब्रह्माकुमारी द्रोपती बहन के द्वारा सभी को एक्टिविटी के द्वारा उमंग उत्साह दिला कर टेंशन फ्री होने की विधि बताई कार्यक्रम के अंत में सभी भाई बहनों को प्रसाद वितरण किया गया