गरीबों से अंगूठे लगवाकर सर्वर का बहाना, हर माह 30% गरीबों का राशन डकार रहे सेल्समैन,

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
गरीबों से अंगूठे लगवाकर सर्वर का बहाना, हर माह 30% गरीबों का राशन डकार रहे सेल्समैन

यहां 8 माह से गरीबों को नही मिली सुगर मांगने पर मिलती हैं........



राजनगर तहसील क्षेत्र ग्राम गंगवाहा का मामला 

बमीठा -सरकार गरीब परिवारों को पीडीएस दुकान के माध्यम से प्रति व्यक्ति 10 किलो अनाज के मान से उचित मूल्य पर राशन वितरण कर रही है। राशन वितरण प्रणाली को पारदर्शी बनाने के लिए पीओएस सिस्टम लागू है। इसके बाद भी सेल्समैन हितग्राहियों को गुमराह कर राशन डकारने में कामयाब हो रहे हैं। राजनगर जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत गंगवाहा संचालित पीडीएस दुकान की हितग्राहियों शिकायत की गई लेकिन कार्यवाही नही हुई। सेल्समैन ने कई महीने से हितग्राहियों को कम राशन व पात्रता अनुसार नहीं बांटा गया । पीडीएस की दुकान की जांच करा हुई  तो बड़े स्तर का राशन घोटाला उजागर हो सकता है।


सेल्समैन की मर्जी से चल रही राशन दुकान,


राशन दुकानों में शासन प्रशासन के आदेश निर्देश लागू नहीं होते। सेवा सहकारी समिति झमटुली के अंतर्गत राशन दुकान प्रबंधक व सेल्समैन की मर्जी से चल रही हैं। शासन ने हर दिन राशन दुकान खोलने एवं दुकान में रखे खाद्यान्न का स्टॉक दुकान के बाहर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। लेकिन अधिकांश राशन दुकानें महीने में सिर्फ तीन दिन खुलती हैं।पांच किलो राशन पाने के लिए हितग्राहियों को महीने में 8 से 10 दिन राशन दुकान के चक्कर लगाने पड़ते है। पात्र हितग्राहियों को शक्कर और कैरोसिन सालों से नहीं बांटा गया। इसकी शिकायत करने पर हितग्राहियों के साथ सेल्समैन गाली गलौज कर दुकान से भगा देता है।


*इस तरह किया जा रहा घोटाला*


पीडीएस की दुकान पर अधिकांश हितग्राही अशिक्षित आते हैं। ऐसे मे सेल्समेन इसका फायदा उठाते है। सेल्समैन के द्वारा पीओएस मशीन पर फिंगर लगवाने के बाद पोर्टल पर हितग्राही के हिस्से का पूरा राशन चढ़ा दिया जाता है और हितग्राही को पीओएस मशीन से जारी होने वाली राशन मिलने की रसीद भी नहीं दी जाती है। पावती नहीं देने की स्थिति में हितग्राही को आधा अधूरा दिया जाता है। कई बार कम राशन मिलने का हितग्राही विरोध भी करते हैं, ऐसे में उन्हें झगड़ा कर शांत करा दिया जाता है महीने का राशन चूकने के बाद अगले महीने केवल 4 दिन के लिए पोर्टल खुलता है। इस दौरान  मिल गया तो ठीक अन्यथा हितग्राही राशन से वंचित हो जाता है।


मामा! साफ हो रहा भानजे भानजियों का राशन,

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान अधिकारियों को काला करने कल के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के अनेक निर्देश दे चुके है कि गरीबों का हक मारने वालों को किसी कीमत पर ना जाये, उन्हें जेल पहुंचाएं। इसके साथ ही खाद्य विभाग के अधिकारियों पर लारवाही पाये जाने पर निलंबन तक की कार्यवाही कर चुके है। इसके बाद भी गरीबों के निवाले को छीने जाने का खेल विभाग के अधिकारियों की गांठ से कालाबाजारी करने वाले व्यापारी बेखौफ अंजाम दे रहे है। राशन की हेराफेरी के लिए कई तरीके अपनाए जाते है। मामा देखिए आपके भांजे/ भाजियों का राशन कैसे ये माफिया चट कर रहे हैं।


साहब 1 साल से शक्कर(सुगर) नही मिली,


भगवतदीन तिवारी बताते हैं मेरा राशनकार्ड अति गरीबी का पीले रंग का कार्ड हैं जिसमे मुझे शक्कर सुगर बीते 1 वर्ष से नही दी जा रही हैं 4 महीने गेहूं भी नही मिला है महीने केवल चार दिन दुकान खोली जाती हैं  आपको बता दें सेवा सहकारी समिति झमटुली के अंतर्गत आने वाली शासकीय उचित मूल्य की दुकान गंगवाहा के सेल्समैन मनोज यादव पर राशन वितरण में हितग्राहियों ने गम्भीर आरोप लगाए 

रविकुमार गुप्ता
राजनगर ब्लॉक,

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!