जंगली जानवर ने लगभग 40 भेड़ो को बनाया शिकार,

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
जंगली जानवर ने लगभग 40 भेड़ो को बनाया शिकार,


वन विभाग जंगली जानवर के पदमार्ग देख पहचान में जुटे,
तेंदुआ या लकड़बग्घा हो सकता हैं,

अलीपुरा थाना क्षेत्र के करारागंज गॉव रात्रि में घर में घुसकर जंगली जानवर ने लगभग 39 भेड़ों का किया शिकार किया जिसमें से 25 भेड़ें मृत पाई गईं और 14 भेड़ें घायल है जिनका इलाज वेटनरी डॉक्टर द्वारा किया जा रहा है। 

देर रात घटी इस घटना से ग्राम करारा गंज और आसपास के गांव में डर का माहौल व्याप्त हो गया है,

 और फॉरेस्ट विभाग ने पुष्टि की है की घटना करने वाला जानवर तेंदुआ या लकड़बग्घा हो सकता है।


कुलदीप वर्मा बुन्देली न्यूज़,

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!