By -
मंगलवार, जनवरी 10, 20231 minute read
0
स्टेशन पर मिला 45 वर्षीय व्यक्ति का शव,ठंड से मौत की आशंका
हरपालपुर। जिले में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही हैं।मंगलवार नगर के रेल्वे स्टेशन पर अत्यधिक ठंड की वजह से एक 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया हैं। छतरपुर जिले में ठंड से व्यक्ति का मौत का पहला मामला सामने आया है। स्टेशन प्रबंधक की सूचना पर थाना पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराया हैं।
जानकारी अनुसार कुंज बिहारी अग्रवाल पिता ब्रजनन्द अग्रवाल उम्र 45 वर्ष निवासी वार्ड नंम्बर 21 जैन मंदिर के पीछे शुक्लयाना मुहल्ला छतरपुर जो बीते चार दिनों से हरपालपुर नगर के रेल्वे स्टेशन पर रह रहे थे। मंगलवार सुबह 5 बजे के लगभग स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर महोबा की और यात्री प्रतीक्षालय के आगे उनका शव पड़ा मिला जो ठंड की वजह से अकड़ गया था। स्टेशन मास्टर की सूचना पर पहुँची थाना हरपालपुर पुलिस के एसआई दीनानाथ गुप्ता ने शव को कब्ज़े में लेकर मौके पर पंचनामा बना कर शव को नौगॉव पोस्टमार्टम के लिये भेज कर मार्ग कायम कर जांच शुरू कर दी।
3/related/default