कड़ाके की ठंडी 5 घंटे से अधिक समय जाम में फंसे रहे वाहन

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
कड़ाके की ठंडी 5 घंटे से अधिक समय जाम में फंसे रहे वाहन
रेल्वे क्रॉसिंग जाम समस्या नहीं मिल पा रहा निजात 

यूपी रोडवेज की बस खराब होने लगा जाम 

हरपालपुर। नगर  में रेलवे क्रासिंग के पास सुबह और शाम के समय हर रोज ट्रैफिक जाम की समस्या वर्षो से चली आ रही हैं।

 रेलवे फाटक बंद होने के बाद जल्दबादी के चक्कर में बाइक सवार, आटो और ई-रिक्शा चालक अपनी साइड को छोड़कर रान्ग साइड में अपने वाहन खड़े कर लेते हैं। इस वजह से जब रेलवे फाटक खुलता है तो ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्ना हो जाती है। ऐसा ही कुछ नजारा शनिवार  की दोपहर  रेलवे फाटक पर दिखाई दिया। जाम लगने की वजह से क्रॉसिंग टर्न पर यूपी रोडवेज की बस खराब  को करीब 5 घंटे तक जाम में फंसा रहना पड़ा।
रेलवे फाटक पर ट्रैफिक जाम होने की समस्या से राहगीरों को निजात नहीं मिल पा रही है। इसके बाद झाँसी महोबा कानपुर हमीरपुरा बंदा उरई और  दिल्ली  की ओर से आने वाले वाहन चालकों ने जल्दबाजी के चक्कर में रान्ग साइड में अपने वाहन खड़े कर लिए। इसके बाद जब फाटक खुला तो दोनों तरफ के चार पहिया वाहन और ट्रैक्टर ट्राली न निकलने की वजह से जाम की समस्या उत्पन्ना हो गई। इस बीच ट्रैन आने पर एक बार फिर से फाटक को बंद करने की प्रक्रिया शुरू की गई, लेकिन जाम लगा होने की वजह रेलवे फाटक बंद करना मुश्किल हो गया। इसके बाद फाटक को बंद करने वाले कर्मचारियों ने मोर्चा संभाला। वहीं वाहनों को पीछे करके जैसे-तैसे फाटक को बंद किया। इस वजह से रेल्वे क्रॉसिंग पर दोनों  ओर  करीब एक किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। इस वजह से बड़े वाहन चालकों को 5 घंटे तक जाम में फंसा रहना पड़ा। शाम 7 बजे पुलिस के पहुँचने के बाद जाम खुल सका ।
इसी बीच कड़ाके की ठंडी यात्री वाहन चालक वाहनों के अंदर ठंडी परेशान नज़र आये।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!