By -
रविवार, जनवरी 01, 2023
0
हरपालपुर। हमेशा विवादों की वजह से सुर्खियों में रहने वाली हरपालपुर नगर परिषद एक फिर से अखाड़ा बनी हुई है. नगर परिषद में दो-दो सीएमओ कुर्सी के लिए आपस में नूराकुश्ती कर रहे हैं. नगरीय निकाय एवं आवास विभाग के आदेश से प्रताप सिंह खेंगर को मकरोनिया सागर से हरपालपुर नगर परिषद में सीएमओं के पद पर ट्रांसफर किया हैं उन्होंने शुक्रवार को हरपालपुर नगर परिषद में जॉइन पर भी कर लिया हैं। लेकिन पूर्व से पदस्थ सीएमओं शीतल भलावी का ट्रांसफर नहीं होने से नगर परिषद में सीएमओं की कुर्सी को लेकर घमासान मच सकता हैं।
नगर परिषद में दो-दो सीएमओ होने के चलते कर्मचारी भी पशोपेश में हैं आने वाले समय मे वो किस सीएमओं का आदेश माने।
सीएमओ शीतल भलावी पिछले दो सालों से यहां पदस्थ हैं. उनका ट्रांसफर हुआ नहीं शासन दूसरा सीएमओं नगर परिषद में भेज दिया हैं। शासन का आदेश का पालन करते हुऐ सीएमओं शीतल भलावी ने सीएमओं प्रताप सिंह खेंगर को जॉइन तो करवा दिया। जॉइन करने के बाद नवागत सीएमओ अवकास पर चले। इस पहले भी सीएमओं प्रताप सिंह खेंगर दो बार पहले भी हरपालपुर नगर परिषद में सीएमओं के पद पर स्थानान्तरण होकर आए लेकिन दोंनो बार एक सफ्ताह से ज्यादा दिन तक हरपालपुर में नहीं रोक सके हैं इस बार भी शासन के एकतरफा आदेश के चलते उनको सीएमओं का प्रभार मिलना मुस्किल नज़र आ रहा हैं क्यों पूर्व से पदस्त सीएमओं शीतल भलावी का ट्रांसफर नहीं होने से उनका सीएमओं का प्रभार छोड़ने का कोई उचित कारण नज़र नहीं आता हैं।
ऐसे में आने दिनों में नगर परिषद का पूरा काम ठप पड़ सकता हैं। वैसे भी नई परिषद के बाद नगर परिषद अध्यक्ष अमित अग्रवाल सीएमओं शीतल भलावी में मतभेद के चलते ना तो कोई विकास कार्य हो रहा है और ना ही कोई नया काम.
अब दो दो सीएमओ आने से कर्मचारी परेशान हैं कि आखिर वह किस सीएमओ के पास जाएं और किसे अपना अधिकारी मानें ।
3/related/default