By -
सोमवार, जनवरी 09, 20231 minute read
0
"आँसू से मुस्कान की ओर"
खजूराहो में स्वर्णोदय महिला मिलन शाखा (नीलांजना संभाग) खजुराहो द्वारा गरीबो में कंबल वितरित कर ठंड से दिलाई राहत, खजूराहो
पर्यटन नगरी खजुराहों में सर्दी का सितम जारी है ठंड कहर बरपा रही है ,ठंडी हवाएं शुल सी चुभ रही है तो कोहराम रोजाना मचा रहा है घने कोहरे में सड़के गुम सी हो गई है छह से सात डिग्री के बीच रहने वाले न्यूनतम तापमान के बीच हाड कपाने वाली ठंड के मौसम में खजुराहो के गरीब, मजबूर,मजदूर,जो तमाम बेसहारा जिंदगियां ठिठुरने को मजबूर है इसी को देखते हुए खजुराहो में भारत वर्षीय दिगम्बर जैन महिला परिषद के अंतर्गत
स्वर्णोदय महिला मिलन शाखा (नीलांजना संभाग) खजुराहो द्वारा गरीबो में कंबल का वितरण किया गया एवं शासकीय प्राथमिक शाला एवं आंगनवाड़ी जाकर बच्चों को कापी पेंसिलसेट एवं खाने पीने की चीजो का वितरण किया गया।
स्वर्णोदय महिला मिलन शाखा की अध्यक्ष श्री मति निर्जरा जैन सचिव श्री मति शिल्पी जैन एवं कोषाध्यक्ष श्रीमति महिमा जैन ने बताया की इस परिषद् का उद्देश्य समाज सेवा करना है।जिसके लिये समस्त स्वर्णोदय महिला मिलन परिषद् हमेंशा तत्पर रहेगा।साथ ही साथ परिषद् के अन्य पदाधिकारी श्री मति प्रीति जैन,श्री मति वरखा जैन,श्रीमति नीलम जैन,श्रीमति शिल्पा जैन,श्री मति नेहा जैन,श्रीमति प्राची जैन,श्रीमति पूजा जैन,श्रीमति रीनू जैन,श्रीमति रितु जैन,श्रीमति सपना जैन,श्रीमति अलका जैन,श्रीमति अंकिता जैन,श्रीमति नेहा दीप प्रदीप जैन की उपस्थिती रही।
रवि कुमार गुप्ता
,
राजनगर ब्लॉक
3/related/default