By -
बुधवार, जनवरी 11, 2023
0
टीकमगढ़, बुडेरा
प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन योजना में बन रही टंकी चढ़ी भ्रष्टाचारी की भेंट
हर घर नल हर घर जल योजना में ठेकेदार व पीएचई विभाग लगा रहे पलीता
टंकी में पानी भरने से लीकेज होने से ठेकेदार ने की लीपापोती
और आपको बता दें कि ग्राम पंचायत बुडेरा में जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत निर्मित टंकी से सरकार द्वारा घर-घर शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन पर जोर दे रही है हर घर में नल से जल देने के लिए गांव-गांव पानी की टंकी बनवाकर पाइप लाइन से पानी की सप्लाई करने का प्रयास किया जा रहा है
वही आपको बता दें कि टंकी में अगुणवत्ता हीन कार्य होने के कारण से पानी भरने पर टंकी में भारी लीकेज होने पर ठेकेदार द्वारा की गई बहार से लीपापोती और आपको बताते चलें कि प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत कारों में लगातार ही ठेकेदार व पीएचई विभाग द्वारा लीपापोती करने का काम किया जा रहा है
जिसमें देखना यह है कि इसमें जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा जल्द ही जांच कराकर उसे सही गुणवत्ता पूर्ण तरीके से कंप्लीट कराया जाए जिसकी कीमत लगभग 2 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से नल जल योजना का कार्य किया गया है
बरियाढोंगा मैं जिसकी पाइपलाइन में अभी भी अधूरी डली हुई है
जहां पर कोई भी नल नहीं लगाया गया सीसी रोड उखाड़कर पाइप लाइन डाली गई थी
उस पर सीसी नहीं किया गया और आपको बता दें कि सीसी रोड सड़क को खंडहर में तब्दील कर दिया है जिससे ग्रामीणों को उस रास्ते में चलने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है
और बारिश भरे मौसम में बड़ी मशक्कत से ग्रामीण लोगों को रास्ते से निकल पढ़ता था जिससे ग्रामीणों में नाराजगी है और ग्रामीणों की जाने तो नल जल योजना के तहत ग्राम पंचायत बुडेरा में हुई टंकी निर्माण कार्य में ठेकेदार की घोर लापरवाही जिसमें टंकी में भारी लीकेज बूंद बूंद पानी के लिए तरसते हैं गर्मियों में ग्रामीण लोग इस तरह का टंकी में लीकेज होने से कैसे सफल होगी प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन योजना
और ऐसे में कैसे बुझेगी ग्रामीणों की प्यास
अब देखना यह है कि ऐसे लापरवाह ठेकेदारों व पीएचई के अधिकारियों टंकी के कार्य की गुणवत्ता की अनदेखी की जा रही है देखना यह है कि जिम्मेदार अधिकारी इस पर क्या संज्ञान लेते हैं और किस प्रकार से प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन योजना किस प्रकार ग्रामीणों की प्यास बुझाने में कारगर साबित होती है
याफिर शो फीस बनी खड़ी रहेगी लगभग पौने तीन करोड़ रूपए की लागत से बनी टंकी
3/related/default