By -
गुरुवार, जनवरी 12, 2023
0
बेटा बनकर करूँगा आपकी सेवा,
ग्राम पंचायत दिलनियाँ में क्षेत्रीय विधायक की उपस्थिती में सम्पन्न हुआ गांधी चौपाल एवं बृद्धजन सम्मान समारोह कार्यक्रम,
दिलनियाँ,मऊपुर,सैला एवं पुरमऊ के ग्रामों के 714 बुजुर्गों को फूलमाला पहनाकर गर्म कंबल भेंट कर किया गया सम्मानित,
महाराजपुर//महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आज छठबें दिन आने वाली ग्राम पंचायत दिलनियाँ में गांधी चौपाल एवं बृद्धजन सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन विधायक द्वारा किया गया जिसमें महाराजपुर विधानसभा के युवा विधायक नीरज विनोद दीक्षित ने ग्राम दिलनियाँ,मऊपुर,सैला,पुरमऊ जाकर ग्राम के बुजुर्गों को 714 गर्म कंबल भेंट कर और फूल माला पहना कर उन्हें सम्मानित किया बढ़ती हुई सर्दी को देखते हुए विधायक द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया साथ ही आसपास के ग्राम पंचायतों के सरपंच,उपसरपंचो को शॉल श्रीफल से सम्मानित किया गांधी चौपाल में क्षेत्रीय विधायक नीरज विरोध दीक्षित के सामने ग्रामीणों ने अपनी अपनी समस्याएं रखी जिसमें से कुछ समस्याओं का समाधान विधायक नीरज विरोध दीक्षित ने तत्काल कराया एवं अन्य समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द कराने की बात कही एवं उन्होंने कहा है कि बुजुर्गों की सेवा करना ही हमारा परम कर्तव्य है हमें भगवान से पहले बुजुर्गों की सेवा करनी चाहिए क्योंकि यह वही लोग हैं जिन्होंने हमें संस्कार दिए और सही मार्गदर्शन दिया जिससे हम अपने जीवन को सफल बना रहे हैं मैं कोई नेता नहीं बल्कि आपका अपना बेटा हूं आप जब भी मुझे आवाज देंगे मैं हर सुख दुख में आपके साथ खड़ा रहूंगा और बेटा बनकर आपकी सेवा करूँगा यात्रा के पांचवें दिन विधायक ने ग्राम झिकमऊ,मतोधावेसन,दीवानजु का पुरवा, मतोधाचौवन,नटुआ,खिरवा जाकर 674 गर्म कंबल भेंट कर बृद्धजनो को फूलमाला पहिनाकर सम्मान किया इस मौके पर अशोक नायक पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष,भगवानचरण नायक,झल्लू पटैल,बाला कुशवाहा,रामशरण नायक,बली चौरसिया पत्रकार,रविन्द्र पटैल,राममिलन पटैल,पप्पू पुरोहित,सत्यप्रकाश चौरसिया के अलावा संबंधित पंचायतों के सरपंच एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे
3/related/default