महाराजपुर विधायक ने किया पाला से खराब हुई पान फसल का निरीक्षण,

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
महाराजपुर विधायक ने किया पाला से खराब हुई पान फसल का निरीक्षण,
नष्ट हुई फसल का तत्काल सर्वे एवम मुआवजा देने की मांग
       
महाराजपुर=क्षेत्रीय विधायक नीरज विनोद दीक्षित ने आज भ्रमण के दौरान महाराजपुर की पाला से नष्ट हुई पान फसल का निरीक्षण  जिसमें उन्होंने पाया की पाला की वजह से महाराजपुर एवं गढ़ी मलहरा की पांन फसल पूर्णता नष्ट हो चुकी है जिसको देखते हुए विधायक नीरज विनोद दीक्षित ने तत्काल कलेक्टर छतरपुर एवं कृषि मंत्री को पत्र के माध्यम से गढ़ी मलहरा एवं महाराजपुर के पान कृषको को हुई क्षति के लिए शीघ्र अति शीघ्र मुआवजा देने के लिए पत्र लिखा तत्पश्चात  पान किसानों ने विधायक से पान विकास निगम बनवाने की बात कही जिस पर क्षेत्रीय विधायक ने कहा की हमारी पार्टी ने संगठन में मध्य प्रदेश कांग्रेस पान उत्पादक एवं व्यवसाय प्रकोष्ठ बना दिया है हमारी सरकार बनते ही प्रदेश में इसका निगम या आयोग के रूप में भी शीघ्र अति शीघ्र गठन कर दिया जाएगा।
पान बरेजो के निरीक्षण के दौरान महाराजपुर नगर के प्रमुख पान व्यवसाई जिनमें मुख्य रुप से रम्मू व्यापारी मिंटू नंटी बृजेंद्र चौरसिया आशु चौरसिया सुरेंद्र बजरंगी पार्षद अनिल पटवारी सुमित लल्ला विधायक प्रतिनिधि बली चौरसिया पत्रकार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सत्य प्रकाश चौरसिया कुलदीप नेता लक्ष्मी चौरसिया टुडे भत्तू चौरसिया सहित कई पान किसान मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!