By -
रविवार, जनवरी 15, 2023
0
घायल गोवंश की सेवा करने पशु पक्षी प्रेमी संगठन बना तत्पर,
संगठन ने प्रशासन से की गौशाला खोले जाने की मांग,
पलेरा। नगर क्षेत्र में घायल अवस्था में पड़े हुए गोवंश की सुरक्षा को लेकर पशु पक्षी प्रेमी संगठन ने चिंता जताई है। दरअसल बीते शनिवार को स्थानीय नगर से 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत लहरबुजुर्ग के सिद्ध बाबा मंदिर के पास घायल अवस्था में दो गायों के पड़े होने की सूचना संगठन के कार्यकर्ताओं को प्राप्त हुई थी। तत्काल आनन-फानन में मौके पर पहुँच कर पशु पक्षी प्रेमी संगठन के अध्यक्ष शिवम रिछारिया, रविदेव रावत, अनमोल गंगेले , बिट्टू खरे, आशीष राजपूत, शिवम पचौरी ने पशु चिकित्सक के अभिषेक सांडिलिया से घायल गोवंश का इलाज कराया। संगठन के कार्यकर्ताओं का कहना है कि गोवंश की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए गौशाला का निर्माण कराया जाना अति आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि पशु पक्षी प्रेमी संगठन तकरीबन 3 साल से बेजुबान जीव-जंतुओं और असहाय गरीबो के सहयोग में कार्य करता चला आ रहा है।
3/related/default