शासकीय महाविद्यालय जतारा में मनाया गया राष्ट्रीय युवा दिवस,

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
शासकीय महाविद्यालय जतारा में मनाया गया राष्ट्रीय युवा दिवस,

जतारा
 शासकीय महाविद्यालय जतारा में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया।युवा दिवस का  कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 8:00 बजे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.एस. डी. कुम्हार सहित समस्त प्राध्यापक एवं विद्यार्थियों ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर  किया। तदुपरांत सभी के द्वारा सूर्य नमस्कार, योग, प्राणायाम एवम ध्यान का अभ्यास किया गया।  11:00  बजे स्वामी विवेकानंद   की जीवनी पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।  जिसमें मुख्यअतिथि प्रो. एस. डी. कुम्हार विशिष्ठ अतिथि डॉ रमेश अहिरवार, डॉक्टर मृदुला स्वर्णकार,  प्रो. जयेंद्र कुमार डॉ ईश्वर प्रसाद दुबे रहे। मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्वयंसेवक साहब सिंह सुमन व आयूषी पाठक  के द्वारा स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर प्रकाश डाला गया  इसी क्रम में राघव नायक के द्वारा ओज से भरी वीर रस की कविता  उठो भारत के वीर जागो में तुम्ह जगाने आया हु का गायन किया गया। साथ ही स्वामी विवेकानंद के ऊपर पीयूष साहू के द्वारा कविता का गान किया गया।  इसी क्रम में प्रो. एस डी कुम्हार  ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा व्यक्ति आयु और शरीर से  ही नहीं   बल्कि विचारात्मक रूप से युवा युवा होना होगा। हमें अपने व्यक्तित्व और कृतित्व के द्वारा युवा के रूप में अपनी प्रतिष्ठा को स्थापित करना पड़ेगा। इसी क्रम में डॉ रमेश अहिरवार ने विद्यार्थियों से कहा की जीवन के लिए तीन महत्वपूर्ण पक्ष है लर्निंग रनिंग और रिटर्निंग हमें सीखना है  हमे सबसे पहले सीखना है सीखने से ज्ञान  प्राप्त होगा जिससे हम अपना लक्ष्य प्राप्त करेंगे । जब हम लक्ष्य प्राप्त कर लेते है तदुपरांत हमें समाज की एवं राष्ट्र की सेवा करना है। तभी हम सच्चे युवा कहलाएंगे। इसी क्रम में डा ईश्वर प्रसाद दुबे ने विद्यार्थियों को योग और ध्यान के महत्व के बारे में बताया। इस मौके पर प्रो जयेंद्र कुमार ने सभी प्राध्यापक एवं उपस्थित विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!