By -
गुरुवार, जनवरी 05, 2023
0
टीकमगढ़ खरगापुर
नजदीक ग्राम झीलों की नगरी चौबारा चक्का गोई माता स्टेडियम में स्व. नन्हेलाल विश्वकर्मा की स्मृति में हो रहे 10वे शासन द्वारा मान्यता प्राप्त क्रिकेट टूर्नामेंट के दसवें दिन गुरुवार को मुख्य अतिथि जिले के मुखिया कलेक्टर सुभाष कुमार त्रिवेदी रहे। राज्य स्तरीय से आई दोनो टीमों सहित समिति और आयोजक हरिशंकर विश्वकर्मा को हार्दिक शुभकामनाएं दी और बताया की यह टूर्नामेंट मध्य प्रदेश शासन से मान्यता प्राप्त अर्ध शासकीय है जिसका पंजीयन क्रमांक 06/13/05/13804/20 है। शासन द्वारा भी सहभागिता निभाई जायेगी। स्टेडियम के लिए भी जो शासन से होगा वह पूरा किया जाएगा। अगले वर्ष से विजेता 1 लाख और उफ विजेता को 50 हजार सील कप सहित पुरस्कृत किया जाएगा। आयोजक द्वारा समिति के सभी कार्यकर्ताओं को साल श्रीफल सील कब सर्टिफिकेट से पुरस्कृत किया गया।
कुड़ीला को हराकर गुलगंज बनी विजेता,
कुड़ीला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 14 ओवरों में 185 रन का गुलगंज की टीम को लक्ष्य दिया। जुलगंज टीम ने 10 ओवरों में ही विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए मैच को जीत लिया विजेता को गोल्ड रंग सील कप के साथ 21 हजार उफ विजेता को गोल्ड रंग सील कप के साथ 11 हजार रुपयों से पुरस्कृत किया गुलगंज की टीम से विस्फोटक बल्लेबाज दिग्गी राजा मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज बने। एसडीएम सौरभ मिश्रा, तहसीलदार डॉक्टर अनिल गुप्ता, थाना प्रभारी मैना पटेल, एस आई मनोज त्रिवेदी, बीएमओ सिद्धार्थ रावत, डीके विश्वकर्मा,डिप्टी डायरेक्टर विटनरी, समिति के सभी कार्यकर्ता और 20 हजार से अधिक दर्शक उपस्थित रहे।
3/related/default