By -
सोमवार, जनवरी 02, 2023
0
हितग्राहियों से छुड़ाकर बना रहे सरपंच साहब अपना निजी मकान,
टीकमगढ़ जनपद पंचायत पलेरा की ग्राम पंचायत पाली मे प्रधानमंत्री आवास भागीरथ गुप्ता s/o नत्थू गुप्ता के नाम आवास स्वीकृत है जिसकी आवास की दो किस्त हितग्राही के खाते मे आ गयी हितग्राही को दबाकर और धमका कर सरपंच पाली ठाकुर दास राजपूत हितग्राही से पैसा लेकर अपनी निजी जमीन जो अभी ग्यानी रजक से ली हे उस जमीन की फोटो निकालकर हितग्राही भागीरथ गुप्ता की सरपंच के घर की फ़ोटो निकलवा लेते ही और उसके खाते में पैसै डालकर सरपंच निकाल लेता है और अपना मकान बना रहा है हितग्राही दवाव के कारण कुछ नहीं कह रहा रोजगार सहायक और सरपंच सचिव की मनमानी से हितग्राहियों के आवास छुड़ाकर अपने निजी मकान बना रहे हैं
3/related/default