By -
सोमवार, जनवरी 02, 2023
0
टीकमगढ़ खरगापुर
नजदीक ग्राम झीलों की नगरी चौबारा चक्का गोई माता स्टेडियम में स्व. नन्हेलाल विश्वकर्मा की स्मृति में हो रहे 10वे शासन द्वारा मान्यता प्राप्त क्रिकेट टूर्नामेंट के सातवे दिन सोमवार को मुख्य अतिथि खरगापुर थाना स्टाप रहा। राज्य स्तरीय से आई दोनो टीमों सहित समिति ग्राउंड में उपस्थित दर्शक सहित जीत की महाकाल नगरी से आई कुंडेश्वर टीम को शुभकामनाएं दी
पुलिस स्टाप द्वारा टॉस कराया गया। महाकाल नगरी से आई कुंडेश्वर टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर 14 ओवरों में 155 रन का सरकनपुर टीम को लक्ष्य दिया सरकनपुर टीम 155 रन का पीछा करते हुए 154 रन बना पाई 2 रनो कुंडेश्वर ने मैच जीत सेमीफाइनल मैच में जगह बनाई।पुलिस स्टाप थाना प्रभारी मैना पटेल,विक्रम पाठक,सहीद खान,जयेंद्र गोयल, गौरव तिवारी,रामसिंह यादव कॉमेंटर मुकेश बंसकार,राजेंद्र यादव,रिसव यादव स्कोरर महेश साहू कुं नरेंद्र सिंह,डॉ विनोद विश्वकर्मा,पं अमित,सोनू सहित हजारों दर्शक मौजूद रहे। कल का मैच सागर और गुलगंज के बीच खेला जाएगा।
3/related/default