By -
शनिवार, जनवरी 21, 2023
0
मुख्यमंत्री योजना का ग्रामीणों को नही मिल रहा लाभ ग्राम पंचायत ककरबाहा सेल्समैन द्वारा पैसों में वितरित किया जा रहा राशन,
टीकमगढ़ बड़ागांव धसान तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत ककरबाहा में सेल्समैन द्वारा मुख्यमंत्री योजना का फ्री बाला राशन पैसो में वितरित किया जा रहा है जब पत्रकारों को इसकी खबर लगी और सेल्समैन से पूछा गया तो सेल्समैन के पास कोई जबाव नही मिला ग्राम पंचायत ककरबाहा के ग्रामीणों द्वारा कहा गया कि सेल्समैन राशन पैसों में वितरित कर रहा है ग्रामीणों ने कहा है कि सेल्समैन के द्वारा फ्री बाले राशन के रुपये लिए जाते है अगर ग्रामीण रुपये नही देते तो राशन नही दिया जाता है,
दित्यपाल सिंह राजपूत बुन्देली न्यूज़,
3/related/default