By -
मंगलवार, जनवरी 31, 2023
0
बाइक दुर्घटना में एक मृत एक घायल,
सूरजपुरा रोड पर बड़यारा धाम के पास रविवार को हुई दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार एक की मृत्यु हुई,
ग्राम मऊ मसनियां से टिकुरी जा रहे बाइक सवार वर्षीय रघुबीर पिता बिल्ली अहिरवार निवासी टिकुरी की दुर्घटना में मौत हो गई जबकि दूसरा सवार नरेंद्र पिता बबलू अहिरवार निवासी मऊ को चंद्रनगर शासकीय अस्पताल से प्राथमिक उपचार में उपचार के बाद जिला अस्पताल छतरपुर के लिए रेफर कर दिया गया है,
एंबुलेंस की मदद से दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चंद्रनगर लाया गया था जहां डॉक्टर ने रघुबीर को मृत घोषित कर दिया, पीड़ित परिजगनों ने बताया कि बाइक सवार टौरिया तरफ से आ रहे किसी अज्ञात ट्रेक्टर से टकराकर दुर्घटना ग्रस्त हो गए
3/related/default