By -
शनिवार, जनवरी 28, 20234 minute read
0
गणतंत्र दिवस पर महाविद्यालय में छात्रों द्वारा हुई अभद्रता पर प्राचार्य ने थमाया नोटिस,
शनिवार को छात्रों ने हंगामे को लेकर प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन,
दी चेतावनी कार्रवाई नहीं हुई तो करेंगे बड़ा प्रदर्शन,
हरपालपुर राजा हरपाल सिंह शा महाविद्यालय हरपालपुर में भूगोल टूर को लेकर 45 छात्रों की सूची बनाई गई थी प्राचार्य प्रोफेसर डीएस परिहार का कहना है कि भूगोल के बीएससी अंतिम बरस एवं m.a. के छात्रों को लेकर 45 छात्र-छात्राओं को लेकर 24 जनवरी को एक टूर पन्ना सेंचुरी रने फॉल और पांडव फॉल के लिए गया था उसमें कुछ छात्र एवं छात्राओं द्वारा घोषणा पत्र में अपनी समस्त जानकारी भरकर महाविद्यालय में भूगोल संकाय के प्रभारी को जमा करनी थी लेकिन छात्रों का आरोप है कि महाविद्यालय के शिक्षकों द्वारा अपने चहेतों को कैंप में ले गए और छात्र-छात्राओं से कुछ को सुबह 6:00 दूर के पहले बस से उतार दिया गया जबकि एक छात्र को हरपालपुर से 10 किलोमीटर दूर ग्राम सौरा के समीप बस से उतार दिया इस घटना को लेकर 26 जनवरी गणतंत्र दिवस में कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने प्राचार्य से शिकायत की प्राचार्य द्वारा असंतुष्ट छात्र छात्राओं को लिखित में शिकायत देने को कहा गया। लेकिन कार्यक्रम के दौरान कुछ छात्र छात्राओं द्वारा महाविद्यालय के कार्यक्रम में ही अभद्रता पूर्ण व्यवहार करने के कारण उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसके कारण महाविद्यालय की छवि धूमिल हुई इस घटना को लेकर प्राचार्य प्रो डी एस परिहार द्वारा घटना में संलिप्त छात्रों को नोटिस जारी कर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया और कुछ छात्रों द्वारा अपने घोषणापत्र में गलत जानकारी भरने पर उन पर कार्यवाही करने की मांग की छात्रों का आरोप है कि महाविद्यालय में भूगोल के शिक्षकों द्वारा अपने चहेतों को ले जाने के कारण छात्र संतुष्ट हो गए और उन 45 छात्रों की लिस्ट में मेरा नाम था जबकि उसकी जगह अन्य छात्रों को ले जाया गया।
गणतंत्र दिवस पर छात्रों के हंगामे के विवाद को लेकर अब छात्रों में आक्रोश तो शनिवार को प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन दी चेतावनी कार्रवाई नहीं हुई तो करेंगे बड़ा प्रदर्शन,
शनिवार को करीबन 12:00 बजे के लगभग नगर के शासकीय महाविद्यालय राजा हरपाल सिंह कॉलेज परिसर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर छात्रों के हंगामे को लेकर छात्रों में भी आक्रोश व्याप्त है तो वही निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग छात्रों के द्वारा उठाई गई निशांत यादव ने बताया भौगोलिक विनर शासकीय राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय से पन्ना टाइगर रिजर्व महाविद्यालय परिसर द्वारा ले जाए गए टूर में बीच रास्ते में छात्र छात्राओं को बिना वजह किसकी अनुमति से बीच रास्ते में उतारा गया इस घटना को लेकर जिम्मेदार कौन है जबकि मध्य प्रदेश किस शिवराज सिंह चौहान मामा की भांजी वैसे भी सुरक्षित नहीं है रास्ते में अगर उस छात्रा के साथ किसी भी प्रकार की घटना या दुर्घटना होती तो कौन उसका जिम्मेदार होता ताकि राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य या फिर उक्त कर्मचारी विषय की निष्पक्ष जांच कराई जाने की मांग की गई छात्रों ने सामूहिक रूप से प्राचार्य से कहां है अगर 8 दिवस के अंदर कार्यवाही नहीं हुई तो छात्र छात्रा कॉलेज में उपस्थित होकर महाविद्यालय के बाहर पंडाल लगाकर शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन करने के लिए अग्रसर होंगे जिसका जिम्मेदार स्वयं कॉलेज प्रशासन होगा इस दौरान छात्र निशांत यादव, विकास यादव शिवेंद्र सिंह सेंगर,आमिर मलिक छात्र मौजूद रहे।
छात्रा ने लगाए शिक्षक पर बीच रास्ते पर बस से उतारने के गम्भीर आरोप,
कॉलेज की एमए की छात्रा ने आरोप लगाते हुए बताया भौगोलिक भ्रमण के लिए पन्ना टाइगर रिजर्व घूमने के लिए कॉलेज से टूट गया था जिसमें मैं भी गई थी जब मैं बस पर जा रही थी तो रास्ते में शिक्षक छत्रपाल सिंह ने बस्ते बीच रास्ते में उतार दिया जब मेरे द्वारा पूछा गया तो उन्होंने आनन-फानन में कॉलेज से मेरे घर पर नोटिस पहुंचा दिया और कॉलेज में एक छात्र को भी नोटिस थमाया गया जबकि टूर में और भी बच्चे शामिल थे कोई पूछताछ नहीं की गई।
इनका कहना है,
महाविद्यालय में भूगोल के इस टूर में समय कम होने के कारण छात्रों ने गलत जानकारियां देकर गलत तरीके से अपने नामों को छुड़वाया है मेरे द्वारा जांच कमेटी बना दी गई है उसमें दोषी पाए गए छात्र-छात्राओं अथवा शिक्षकों के खिलाफ कमेटी द्वारा दी गई जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी जिससे भविष्य में कॉलेज में छात्रों द्वारा तोड़फोड़ एवं महाविद्यालय की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की भरपाई दोषी छात्र छात्राओं से की जाएगी और भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति ना हो सके छात्रों के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया जिसकी निष्पक्ष जांच करवा कर कार्रवाई की जाएगी।
डी एस परिहार,प्रचार्य शासकीय महाविद्यालय राजा हरपाल सिंह हरपालपुर,
3/related/default