By -
मंगलवार, जनवरी 03, 20231 minute read
0
जे सी आई इण्डिया की सर्टिफ़ाइड नेशनल ट्रेनर बनी कविता सोनी ,
दिल्ली में हुई नेशनल कान्फ्रेंस में लगभग 3000/ लोगों का वार्षिक सम्मेलन होटल लीला एंबियंस में आयोजित किया गया जिसमें ग्वालियर से लगभग 70 लोगों नें अपने अपने रजिस्ट्रेशन कराये , 5 दिन के इस कान्फ्रेंस में पूरे भारत से आये हुए अध्यक्षों को जिन्होंने अच्छे कार्य किए है उनको राष्ट्रीय अध्यक्ष जेसी अंशु सरार्फ द्वारा अवार्ड देकर सम्मानित किया गया ,
इस बार जिन्होंने नेशनल ट्रेनर बनने के लिए (केरल , कालीकट,) में भाग लिया एवं परीक्षा दी उनमें से पूरे मध्य प्रदेश से ग्वालियर की कविता सोनी ने भाग लिया था जिनमे से उनको सफलता प्राप्त हुई उनको यह प्रमाण पत्र राष्ट्रीय अध्यक्ष अंशु सरार्फ जी एवं अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक संतोष कुमार जी द्वारा दिया गया और ,
वह अब नेशनल ट्रेनर बन चुकी हैं ,
जोन 6 में सभी ने उनको बधाइयाँ देकर सम्मानित किया , कविता सोनी ने बताया की अब उनका यह ड्रीम पूरा हो गया जिसका उनको सालों से इंतज़ार था , साथ में उन्होंने सभी सीनियर एवं अपने बेटे आदित्या सोनी का आभार व्यक्त कर कहा यदि आप सभी का सहयोग ना मिलता तो मेरा यह सपना अधूरा रह जाता ,
3/related/default