शिक्षिका श्री मति रोमिका जैन को बसंत पंचमी के दिन मध्य प्रदेश शासन के शिक्षा मंत्री श्री इंदर सिंह जी परमार के द्वारा गिरजु भाई अवार्ड से किया गया सम्मानित ,

बुन्देली न्यूज़,
By -
1 minute read
0
टीकमगढ़ जिले के अंतर्गत बड़ागांव संकुल के शासकीय प्राथमिक शाला लुखराऊ में पदस्थ शिक्षिका श्री मति रोमिका जैन को बसंत पंचमी के दिन मध्य प्रदेश शासन के शिक्षा मंत्री श्री इंदर सिंह जी परमार के द्वारा गिरजु भाई अवार्ड से किया गया सम्मानित , 

आपको बता दे यह पुरुस्कार राज्य शिक्षक सन्दर्भ समूह द्वारा शिक्षा नवाचार में बेहतर काम करने वालो को दिया जाता है | इसके लिए जब रोमिका जैन से बात की तब उन्होंने बताया की बो बहुत समय से इस पर काम कर रही थी ,स्कूल में नयी नयी गतिबिधि से पढ़ाना ,खेल खेल में बच्चो को सीखना अब उनका रोज का काम बन गया है और इसमें बच्चो को रूचि भी आ रही है कम संसाधन होने के कारण भी उन्हीने हौसला नहीं खोया दृणता से आगे बढ़ती रही उनका कहना है ऐसा करने से बच्चे बहुत जल्दी सीखते है |

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!