By -
सोमवार, जनवरी 30, 2023
0
बाबा रामदेव ने किया स्मारिका ग्रामीण खेल चेतना का विमोचन,
खरगापुर
ग्राम चौबारा माता चक्का कोई स्टेडियम में स्वर्गीय श्री नन्हेलाल विश्वकर्मा की स्मृति में 10वे क्रिकेट टूर्नामेंट के सफल आयोजन पर पतंजलि योग हरिद्वार से भोपाल पधारे विश्व योग गुरु रामदेव ने योग कार्यक्रम के पश्चात क्रिकेट समिति के संस्थापक निर्देशक हरिशंकर विश्वकर्मा को अपने पिता जी की स्मृति में हो रहे 10वे राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट सफल आयोजन पर शुभकामनाएं दी और 2022 23 खेल चेतना स्मारिका का विमोचन किया। स्वर्गीय स्वर्गीय नन्हे लाल विश्वकर्मा स्मृति क्रिकेट क्लब समिति टीकमगढ़ मध्य प्रदेश के द्वारा प्रतिवर्ष राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट की 10 दिवसीय स्पर्धा का आयोजन किया जाता है इस बार इस विशाल आयोजन में एक स्मारिका ग्रामीण खेल चेतना का प्रकाशन किया गया है जिसका विमोचन विश्व योग गुरु बाबा रामदेव के करकमलों द्वारा भोपाल में किया गया है। इस अवसर पर बाबा रामदेव ने क्रिकेट क्लब समिति चौबारा टीकमगढ़ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की सहायना की एवं खेलों के महत्व को बताया और कहा कि खेलों एवं योग के माध्यम से मनुष्य निरोगी जीवन व्यतीत करता है। साथ ही शतायु प्राप्त होती है। इस कार्यक्रम में बाबा रामदेव द्वारा संस्था के संस्थापक हरिशंकर विश्वकर्मा एवं उनकी पत्नी श्रीमती कोमल विश्वकर्मा को आशीर्वाद दिया एवं योग की प्रेरणा दी इस अवसर पर उन्हें खेल स्मारिका सहित गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। क्रिकेट समिति के सभी कार्यकर्ताओं उपस्थित रहे।
3/related/default