By -
गुरुवार, जनवरी 19, 2023
0
जेसी आई ग्वालियर ओस के द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी खिचड़ी एवं फल,
गज़क का वितरण कैंसर हॉस्पिटल में ये त्योहार लगभग ६००० मरीज़ एवं अटेंडर के साथ मनाया गया इस अवसर पर कैंसर हॉस्पिटल के संचालक डॉ. बी.आर. श्रीवास्तव जी एवं जेसी आई की पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जेसी कविता सोनी , अध्याय अध्यक्ष जेसी मंजु गौड़ एवं एडवाइज़र अवध गुप्ता, जोन डायरेक्टर बिजनिस जेसी आदित्य सोनी , जेसी विवेक त्रिपाठी कार्यक्रम किरण वर्मा , सचिव प्रियाबाबरा,वाइसप्रेसिडेंट मैनेजमेंट जेसी प्राची गोयल , कोषाध्यक्ष जेसी कांता शर्मा जेसी सविता गोयल , जेसी अनिल शर्मा , जेसी रुपेश भारद्वाज , जेसी आदित्या कुशवाह , प्रेम सोनी आदि उपस्थित रहे इस अवसर पर सभी मरीज़ों ने उनके अटेंडर ने संस्था के सभी मेम्बर का धन्यवाद ज्ञापित किया और बोले की आज हमको हमारे घर की कमी पूरी हो गई ऐसा लगा ही नहीं कि हम त्योहार में घर से बाहर है, इस अवसर। पर डॉ बी.आर. श्रीवास्तव जी ने कहा की आप यहाँ से स्वस्थ होकर जल्द अपने घर जायें और ईश्वर से कामना करेंगे की दोबारा आपको हॉस्पिटल ना आना पड़े हम हर वक्त आपके पूरे परिवार के साथ है मेरी जो मदद होगी हर समय करने को तैयार हैं
उन्होंने जेसीआई ओस के सभी सदस्यों के कार्यशैली की तारीफ़ किया और मनोबल बढ़ाया ।
3/related/default