अपाची गाड़ी डस्ट से भरी ट्राली में टकराने से घटनास्थल पर तीन युवकों की मौत

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
अपाची गाड़ी डस्ट से भरी ट्राली में टकराने से घटनास्थल पर तीन युवकों की मौत

बल्देवगढ़ थाना के नयागांव
पहचान की गई है 
 थाना क्षेत्र बड़ामलहरा से 3 किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे रोड पर गांधीनगर के पास डस्ट से भरी ट्राली रखी थी सागर तरफ से आ रही अपाची मोटरसाइकिल ट्राली 
में घुस गई जिसकी वजह से उसमें बैठे तीन युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई यह घटना सोमवार शाम को 7:00 बजे की बतलाई गई है खबर लगते ही थाना बड़ामलहरा की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची टीआई के के खनेजा पुलिस दल के अलावा तहसीलदार श्री पोषाम घटनास्थल पर पहुंचे इन्होंने जेसीबी मशीन मंगवा कर ट्राली में फंसे तीनों युवकों को एवं मोटरसाइकिल को बाहर निकाला एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी 2 की सांस चल रही थी दोनों को बड़ा मलहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया यहां पर इलाज के दौरान दोनों युवकों की मौत हो गई है तहसीलदार ने बताया की तीनों युवक अपाची मोटरसाइकिल से सागर से आ रहे थे बल्देवगढ़ जाना था गांधीनगर के पास ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गया एक युवक का नाम भूपेंद्र सिंह बुंदेला उम्र 27 वर्ष दूसरे युवक का नाम अंकुर नामदेव 19 वर्ष तीसरा सुरेंद्र साहू 18 वर्ष के नाम से पहचान की गई है खबर लगते ही बल्देवगढ़ थाना के नया गांव से तीनों के परिवार जन बड़ा मलहरा अस्पताल पहुंच गए हैं अस्पताल में भारी संख्या में भीड़ है दुख का माहौल है मृतकों के परिवार जनों का रो-रो कर बेहाल है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!