By -
शनिवार, जनवरी 28, 2023
0
प्रशासन की लापरवाही की भेंट चढ़ रही की गौशालाये,
पलेरा:- बजरंग दल प्रखंड संयोजक राजेंद्र राय द्वारा बताया गया है कि पलेरा तहसील की गौशालाये केवल और केवल कमाई का जरिया बानी है गौशालाओं में सही तरह से गायों को नही रखा जा रहा है न ही उनके खाने पीने की व्यवस्था ठीक तरह से की जा रही है कई बार जनपद सीईओ साहब को अवगत कराया गया है परंतु कोई भी व्यवस्था नहीं की जा रही है आज फिर देखने को मिला है ग्राम बूदौर का जहाँ बजरंग दल संगठन के ग्राम संयोजक रुपेश कुशवाहा उनके साथी जब कामधेनु गौशाला में पहुंचे तो देखा की गंदगी बहुत ही ज्यादा देखने को मिली है और गोशाला में एक भी गाय नही मिली ऐसे में बूदौर के आस पास के किसान भी मवेशियों से बहुत ज्यादा परेशान हो रहे है गोशालाओं को समूह को दी गई है लेकिन जो समूह चला रहे है बो केवल कमाई के लिये खोला गया है ऐसे में अगर पलेरा तहसील की गोशालाओं की स्थिति ठीक नहीं होती है तो बजरंग दल एक बहुत बड़ा विरोध प्रदर्शन करेगा जिसके जिम्मेदार शासन शासन प्रशासन की रहेगी
3/related/default