लहदरा रेत खदान पर छापा मारने पहुंची खनिज टीम पर हमला, खनिज की गाड़ी की क्षतिग्रस्त,

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
लहदरा रेत खदान पर छापा मारने पहुंची खनिज टीम पर हमला, खनिज की गाड़ी की क्षतिग्रस्त,



घटना के वक्त खनिज अधिकारी अमित मिश्रा बोलेरों गाड़ी में बैठे हुए थे। प्रदेश में रेत माफिया पर लगाम लगाने की कोशिश लगातार फेल होती नजर आ रही हैं



हरपालपुर। हरपालपुर थाना क्षेत्र के लहदरा गॉव में धसान नदी में अवैध खनन पर छापामार कार्यवाही करने पहुंची खनिज विभाग की टीम पर खनन माफिया द्वारा जानलेवा हमला किया गया। खनिज अमले में शामिल बोलेरो कार पर पथ्थरों से हमला कर गाड़ी के कांच तोड़ दिये । घटना के वक्त खनिज अधिकारी अमित मिश्रा  गाड़ी में बैठे हुए थे। प्रदेश में रेत माफिया पर लगाम लगाने की कोशिश लगातार फेल होती नजर आ रही हैं। यदि कोई अधिकरी ज्यादा सख्ती दिखाने की कोशिश करता है तो उन्हें जान से मारने के प्रयास हो रहे हैं। लहदरा में लंबे समय से आपराधिक लोगो द्वारा लम्बे समय रेत का अवैध खनन किया जा रहा था इन माफियों को थाना पुलिस संरक्षण से इनकार नहीं किया जा सकता हैं।

अवैध रेत खनन की सूचना मिलने पर छतरपुर  जिले के खनिज अधिकारी अमित मिश्रा अपनी टीम के साथ कार्यवाही करने के लिए लहदरा गॉव अवैध  रेत खदान पर पहुंची। उन्हें वहां अवैध रेत खनन होने की जानकरी मिल रही थी। रविवार  दोपहर करीब 4 बजे वे टीम सहित मौके पर पहुंची तो वहां मौजूद ट्रैक्टर चालक धबरा कर भाग गए  टीम ने उसे पकडऩे की कोशिश की तो  ने खनिज अमले में शामिल  एक गाड़ी पर रेत माफियों ने पथ्थरों से हमला कर कार के कांच तोड़ दिए हैं मौके पर खनिज विभाग घटना को दबाने के प्रयास में लगा।
घटना के बाद भी थाना पुलिस सहयोग नहीं कर रही हैं।

नहीं रुक रहा अवैध रेत खनन,

जिले में अवैध रेत खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। केन एव धसान नदी के घाटों से लगातार रेत का अवैध खनन हो रहा है। पुलिस का साठगांठ के चलते माफियाओं के हौसलें बुलंद हैं। जिस कारण से अधिकारियों व खुद पुलिस पर भी हमला करने से नहीं चूकते हैं। पहले भी कई बार रेत माफियाओं द्वारा अधिकारियों पर हमला करने के केस सामने आते रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!