By -
शुक्रवार, जनवरी 13, 2023
0
बजरंग दल द्वारा गोरक्षा को लेकर रखी गई विशेष बैठक हुई संपन्न,
आज दिनांक 12/01/2023 बजरंग दल प्रखंड संयोजक राजेंद्र राय व प्रखंड विद्यालय प्रमुख भोले रैकवार के मार्गदर्शन में प्रखंड पलेरा के ग्राम बूदौर के नरसिंह भगवान के मंदिर में विशेष बैठक रखी गई जिसमे बजरंग दल प्रखंड संयोजक राजेंद्र राय द्वारा कार्यकर्तओं को समझाइश दी गई कि अपने आस पास फेल रहे लव जिहाद व गौ तस्करी पर पैनी नजर रखी जाये और सभी कार्यकर्तओं को बताया गया हम सभी कार्यकर्तओं को एक होकर हिन्दू समाज मे फेल रही कुरीतियो को उखाड़ फेंकने का कार्य करना है साथ ही समाज मे जात पात का भेद भाव खत्म कर के सभी को एक होकर आगे बढ़ना है इस बैठक में ग्राम बूदौर व महेंद्र महेवा के कार्यकर्ता सामिल रहे इस बैठक नये दायित्व की घोषणा हुई जिसमें विश्व हिंदू परिषद ग्राम अध्यक्ष मनोज विश्वकर्मा बजरंग दल ग्राम संयोजक रुपेश कुशवाहा गोरक्षा प्रमुख बृजभान श्रीवास आदि कार्यकर्ताओं की घोषणा हुई
3/related/default