By -
गुरुवार, जनवरी 05, 2023
0
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भू-अधिकार पत्रों का किया वितरण,
लाभार्थियों के साथ भोजन में की चर्चा
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को टीकमगढ़ जिले के ग्राम सुन्दरपुर में मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना का शुभारंभ कर टीकमगढ़ जिले के सुंदरपुर ग्राम के 34 हितग्राहियों को भू-अधिकार पत्रों का वितरण किया। उन्होंने भू-खण्ड के ले-आउट के समक्ष हितग्राहियों को भू-अधिकार पत्र भेंट कर उनसे चर्चा भी की। साथ ही रोजगार और अन्य सरकारी योजनाओं के लाभ के बारे में जानकारी भी ली। हितग्राहियों ने बताया कि इस योजना से स्वयं के प्लाट का मालिकाना हक मिल गया है। अब निःशुल्क प्लाट में स्वयं का मकान बनाएंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बुजुर्ग हितग्राहियों को गले लगाया और बच्चों को दुलार किया। साथ ही योजना के लाभांवित हितग्राहियों को बधाई भी दी। मुख्यमंत्री ने हेलीपैड के बाहर उपस्थित अपार जनसमूह का अभिवादन किया। उन्होंने अधिकारियों को भूखण्ड स्थल पर नाली और बेहतर बुनियादी सुविधाएं विकसित करने के निर्देश भी दिए।
जमीन पर बैठकर हितग्राहियों से चर्चा
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने हितग्राहियों को आवंटित भू-खण्डों के सामने जमीन पर बैठकर उनसे चर्चा भी की। श्री चौहान ने प्लाट नंबर 36 के हितग्राही रोहित लोधी के घर का भोजन किया और रोटी, आलू की सब्जी, अचार और सलाद प्रेमभाव के साथ ग्रहण कर भोजन की तारीफ की। उन्होंने प्रत्येक हितग्राहियों के साथ चर्चा की। इस दौरान बताया कि गरीबों के प्लाट की मालिकाना हक की योजना गत दिनों टीकमगढ़ प्रवास के दौरान ही बनाई गई थी। अब टीकमगढ़ जिले से ही योजना का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि योजना की मदद से परिवार में सदस्य संख्या बढ़ने अथवा विस्तार होने पर हितग्राही अब अपना स्वयं का आवास अपने निजी प्लाट पर बना सकते हैं। हितग्राहियों ने बताया कि उन्हें योजना का लाभ प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ा और बड़ी आसानी से योजना का लाभ मिल गया। यहां उपस्थित बच्चों को सुभाशीष देते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सब बच्चे बेहतर पढ़ाई करें और खुश रहें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बनने की सार्थकता तभी है, जब जनता अच्छे से मिलजुल कर रहे। उन्होंने ग्राम में क्रियान्वित कार्यों तथा सीएम राइज स्कूल बड़ागांव के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली।
3/related/default