By -
बुधवार, जनवरी 04, 2023
0
प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला सलैया का मध्यान्ह भोजन बंद,
मामा शिवराज सिंह चौहन प्रदेश के मुखिया के राज्य में उनके ही भांजे भांजियों को नही मिल पा रहा मध्यान्ह भोजन,
स्वसहायता समूह संचालकों की मनमानी 30 कुंटल गेहूं बेचा,
बच्चों से पूछा तो बच्चों ने बताया 2 माह से खाना नहीं बना वहीं स्टाफ से जानकारी दी गई तो स्टाफ ने बताया कि 2 माह 5 दिन से खाना बंद है जब नोटिस भेजा गया तो समूह अध्यक्ष ने कोई जवाब नहीं दिया साथ ही शिक्षा विभाग को नोटिस दिए गए तब कोई कार्यवाही नहीं हुई,
रवि कुमार गुप्ता बुन्देली न्यूज़,
राजनगर ब्लॉक
3/related/default