By -
सोमवार, जनवरी 23, 2023
0
राजनगर तहसील के अन्तर्गत धमना ग्राम के समीप स्थित क्रेशर में काम करने वाले मजदूर की हाइवा डमफर की टक्कर से दर्दनाक मौत हो गई है,
और मृतक की सास गम्भीर रूप से घायल है जिसके बाद घटना के तीन दिन बाद गुस्साए हुए परिजन खजुराहो थाने पहुंचे और क्रेशर संचालक के ऊपर कार्यवाही की मांग की है जिसके बाद खजुराहो थाने में पुलिस ने मामला दर्ज किया है, तो वही मृतक अपने पीछे गर्भवती पत्नि समेत अपने तीन बच्चे छोड़ गया है,
प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक प्रमोद रेकवार की सास कमला रैकवार निवासी ग्राम रनगुआ ने बताया की 19,01,2023 को मेरा दामाद प्रमोद रैकवार और उसकी भाभी शिमला रैकवार हल्के भैया की क्रेशर में मजदूरी का काम करती हु और जब हम लोग अपना हफ्ता लेकर लौट रहे थे तभी तेज रफ्तार हाईवा क्रमांक MP 16H1526 ने हमे टक्कर मार दी है जिससे मृतक प्रमोद रैकवार की मौके पर मौत हो गई है और मुझे गम्भीर चोटे आई है, जिसके बाद वही काम कर रहे हैं मृतक के भैया भाभी मौके पर पहुंचे और उन्हें प्राइवेट गाड़ी से जिला स्वास्थ्य लेकर गय
मृतक के परिजनों ने कहा है कि मृतक प्रमोद रैकवार अपने पीछे अपनी मां, अपने तीन बच्चे एवं अपनी गर्भवती महिला को पीछे छोड़ गया है, और वह चाहते कि शासन प्रशासन उनकी जितनी हो सके आर्थिक सहायता कर दे क्योंकि अब उनके घर में कमाने बाला और भरण पोषण बाला और कोई नही है
तो वही खजुराहो थाना प्रभारी संदीप खरे ने बताया की परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है जांच भी शुरू कर दी गई है,
रविकुमार गुप्ता
राजनगर ब्लॉक
मो7389484937
3/related/default