By -
बुधवार, जनवरी 04, 2023
0
आज फाइनल मैच गुलगंज और कुड़ीला के बीच,
टीकमगढ़ खरगापुर
नजदीक ग्राम झीलों की नगरी चौबारा चक्का गोई माता स्टेडियम में स्व. नन्हेलाल विश्वकर्मा की स्मृति में हो रहे 10वे शासन द्वारा मान्यता प्राप्त क्रिकेट टूर्नामेंट के नो वे दिन बुधवार को मुख्य अतिथि किला खरगापुर से कुं हरेंद्र प्रताप सिंह बेबी राजा रहे। राज्य स्तरीय से आई दोनो टीमों सहित समिति ग्राउंड में उपस्थित दर्शको को शुभकामनाएं और कहा क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी को क्रिकेटर कहा जाता है। क्रिकेटर कोई एक ही काम नहीं करता है बल्कि वो बैटिंग,बोलिंग,फील्डिंग,विकेट कीपिंग भी करता है। आज के मैच की शानदार जीत कुड़ीला टीम की हुई में हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।
278 रन बना कर कुड़ीला ने रचा इतिहास
सेमीफाइनल के मुकाबले में कुड़ीला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवरों में 10 वर्षो से चल रहे टूनामेंट इतिहास में सबसे अधिक स्कोर 278 रन बनाकर महाकाल नगरी से आई कुंडेश्वर टीम को लक्ष्य दिया। जिसमे कुड़ीला टीम से रोहित तिवारी ने 42 बोल में जिसमे 9 छक्के 13 चौके की मदद से 121 रनो की नॉट आउट शानदार पारी खेली साथी खिलाड़ी आशीष तिवारी ने 30 बोलो में 12 छक्के और 7 चौके की मदद से 105 रनो की शानदार पारी खेली और अपनी टीम को 278 का विशाल स्कोर बना कर कुंडेश्वर टीम को लक्ष्य दिया। कुंडेश्वर टीम के बल्लेवाजो ने भी विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खो कर 15 ओवरों में 254 रन तक ही पहुंच सकी 25 रनो से कुंडेश्वर को हार का सामना करना पड़ा मेन ऑफ द मैच विस्फोटक बल्लेबाज रोहित तिवारी को दिया गया। कल फाइनल मैच गुलगंज और कुड़ीला के बीच खेला जाएगा।
मुख्य अतिथि रामेश्वर विश्वकर्मा,जनाब सहादद अली,सुकराम,रूपेश राय,देवेंद्र,बब्बू भैया,प्रदीप पासी स्कोरर महेश साहू,कोमेंटेटर रामनरेश यादव,मुकेश बंसकार,अंपायर डॉ विनोद,मनोज विश्वकर्मा,पप्पू नामदेव सहित हजारों दर्शक मौजूद रहे।
3/related/default