टेन्ट हाउस की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान,

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
टेन्ट हाउस की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान,



छतरपुर जिले के बमीठा में टेंट की दुकान में लगी भीषण आग,टेंट के समान सहित मकान हुआ छतिग्रस्त आग लगने का कारण अज्ञात है लगभग 10 से 12 लाख का हुआ नुकसान  महादेव पटेल (मझोटा वाले) दुकान के पीछे वाले कमरा में सोते रहे जब पौने पांच बजे नींद खुली तो देखा तलघर में टेंट हाउस के गोदाम में भीषण आग लगी हुई है महादेव पटेल ने 100 डायल को कॉल कर सूचना दी 100 डायल के कर्मचारियों ने तत्काल दमकल को सूचना दी खजुराहो नगर परिषद की दमकल 5 -20 बजे पहुची एवं राजनगर नगर परिषद की दमकल वाहन कुछ देर बाद पहुची लेकिन तबतक टेंट हाउस का सामान जल चुका था गोदाम में आग रात्रि को लगी थी और पूरा टेंट का सम्मान जल कर खाक हो चुका था आग से गोदाम के हॉल को भी छति पहुची है  टेंट हाउस के बगल में ढाबा भी स्थिति है अधिक ठंड की वजह से सभी लोग गहरी नींद में सोते रहे बमीठा थाना अंतर्गत पेट्रोल पंप के पास  की घटना,

रवि कुमार गुप्ता
राजनगर ब्लॉक

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!