By -
बुधवार, जनवरी 04, 2023
0
सेवानिवृत्त (रिटायरमेंट) होने पर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सापौन में भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
टीकमगढ़ एवं समर्रा से शिक्षक विभाग से श्री जगदीश दुवे अध्यक्ष शिक्षक संघ मनोज कुशवाहा प्राचार्य अजनौर अमर शर्मा हैडमास्टर समर्रा सुनील प्रजापति प्राचार्य राधापुर राजेश खरे हैडमास्टर टपरन प्रशांत मिश्रा आदिवासीवस्ती हैडमास्टर अजनौर सन्तोष यादव हैडमास्टर कैनवार , सीताशरण सिरवैया हैडमास्टर प्रथमिक श्यामपुरा पर्वतलाल प्रथमिक शाला कुशमणखेरा अरविंद जैन ,रुकमणी जैवार मध्यमिक शाला सापौन कुलदीप अवास्थी,निरूदीन रंगरेज , रमाक्रांति खरे ,मंजू तिवारी,सापौन सरपंच कुसुम देवी ठाकुर, पूर्व सरपंच दुर्ग सिंह ठाकुर,चंद्रेश लोधी पटवारी, अमर सिंह लोधी अजनौर ,राजू लोधी,अनिल लोधी,सुनिल लोधी, लल्लू राजा,वीर सिंह लोधी, और भी काफी संख्या में युवा टीम व जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, स्कूल की छात्र छात्राओं, सामाजिक बंधुओं एवं ग्रामवासियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
जिसमें अतिथियों एवं समस्त बंधुओं द्वारा आदरणीय श्री बालक दास लोधी जी को सेवानिवृत्ति पर उन्हें तिलक लगाकर, माल्यार्पण कर शॉल श्रीफल एवं अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
आपके कर्तव्य के प्रति निष्ठा, एवं समर्पण, ईमानदारी की सभी के द्वारा प्रशंसा की गई।
आपकी सेवानिवृत्ति एवं सुखद जीवन के लिए बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई। कार्यक्रम के उपरांत सभी ने स्वरुचि भोज का आनंद लिया एवं आपके सेवा काल एवं संपूर्ण कार्यक्रम की सभी के द्वारा सराहना की गई!
3/related/default