By -
गुरुवार, जनवरी 12, 2023
0
जेसीआई ग्वालियर ओस की अवार्ड सेरेमनी एवं शपथग्रहण का कार्यक्रम धूमधाम से हुआ संपन्न
जेसी आईं ग्वालियर ओस के अध्याय अध्यक्ष 2022 जेसी आदित्या सोनी ने अपने अवार्ड देकर सभी जेसी आई ओस के सदस्यों का एवं अपने सीनियर का सम्मान (होटल सगुन हुजरातपुल रोड ) पर किया गया
जिसमें मनमोहक प्रस्तुति सरस्वती वंदना एवं देशभक्ति गीत से शुरुआत की
इसी क्रम में 2023 की अध्याय अध्यक्ष मंजु गौर ने अपनी सपथ ली एवं सभी को विस्वास दिलाया की ओ अपने प्रयास से इस वर्ष बेहतर कार्य करने की कोशिश करेंगी
और सभी सदस्यों के सहयोग के साथ ज़ोन और नेशनल अवार्ड भी प्राप्त करेंगी , उन्होंने अपनी नई कार्यकारिणी को सपथ दिलाई और उनको सम्मानित किया , इस अवसर पर स्पेशल सम्मान और आभार 2022 के जोन प्रेसिडेंट जेसी अजीत गुप्ता जी फ़ैमिली की फ़ोटो में सहेजकर यादों के साथ रखा गया जिन्होंने पूरे वर्ष जेसीआई ओस को इतना आगे बढ़ाया
इस पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा बनाने वाले कविता सोनी एवं कमल सिंह ने मंच संचालन कर ,वहाँ उपस्थित अन्य संथाओं से अध्यक्ष एवं उनकी टीम
एवं सम्मानित मीडिया बंधुओं का सम्मान देकर उनकी उपस्थित दर्ज कराई ,
इस अवसर पर आदित्या सोनी ने सदन में अपने पूरे वर्ष की वार्षिक रिपोर्ट सभी के समक्ष प्रस्तुत किया , ये रिपोर्ट में सभी साथियों का आभार उन्होंने जब भाव भरे शब्दों से व्यक्त किया तो सदन में तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा हॉल गूंज उठा , उन्होंने कहा कि ओस परिवार ने मुझे ये ज़िम्मेदारी देकर विस्वास दिलाया और हर समय मेरे साथ खड़े रहे तभी ये वर्ष मेरा बहुत अच्छे से निकल पाया , मेरे जेसीआई ओस परिवार के बिना मैं कुछ भी नहीं हूँ , आगे भी मुझे आप सभी का स्नेह मिलता रहेगा तो और भी कुछ कर पाऊँगा ,
उन्होंने अपने परिवार के एक एक सदस्य का नाम लेकर धन्यवाद किया, इस अवसर पर बड़े भाई कुलदीप जो इस दुनिया से हमको छोड़कर चले गये उनको यादकर भावभीनी श्रद्धांजलि दिया ,
इस प्रोग्राम में मुख्य अतिथि ग्वालियरपूर्व के विधायक डॉ सतीश सिंह सिकरवार जी भारतीय जनता पार्टी के ज़िला अध्यक्ष अभय चौधरी जी , कैंसर हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ बी आर श्रीवास्तव जी , डॉ गुंजन श्री वास्तव , जोन प्रेसिडेंट जेसी मनोज चौरसिया , आईपी जेडपी जेसी अजीत गुप्ता ,जेडवीपी जेसी रितेश अग्रवाल , पीईवीपी अनिल जैन ,अनुपम तिवारी ,
एवं अजय शर्मा उदय भारत , आई पी पी अवध गुप्ता , मैंटोर कमल सिंह , संरक्षिका कविता सोनी , सचिव प्रिय बबरा , सपना वर्मा कांता शर्मा , प्राची गोयल, जेसी अनिल शर्मा , आकाश सोनी अमर पाठक, दीप्ति बैजल पास्ट प्रेसिडेंट पंकज बैजल , दीपशिखा खरे, हर्षिता पचौरी , रुपेश भारद्वाज , सविता गोयल हरीगुप्ता , गीता सूर्यवंशी, विवेक त्रिपाठी, आदित्या कुशवाह, विवेक पचौरी , सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे । अंत में सभी का आभार व्यक्त किया गया ।
3/related/default