By -
मंगलवार, जनवरी 24, 20231 minute read
0
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री महाराज को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली,
धमकी अमर सिंह नाम के अज्ञात व्यक्ति द्वारा दी गई हैं, जिसमें बमीठा पुलिस ने 507 और 507 के तहत एफआईआर भी दर्ज की है और पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुऐ जांच में जुट गई है,
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी के एक चचेरे भाई लोकेश गर्ग ने खजुराहो के समीप स्थित बमीठा थाने में धमकी मिलने की शिकायत दर्ज कराई है. लोकेश गर्ग को फोन पर धमकी दी गई है कि अपने परिवार के लोगों की तेरहवीं की तैयारी कर लो, जिसके बाद एफआईआर दर्ज कराई गई है. पुलिस अधिकारी घटना की जांच में जुटे हुए हैं.
लोकेश गर्ग पिता रामवतार गर्ग ने शिकायती आवेदन में कहा है की में निवासी गढा का रहने बाला हूँ दिनाँक 22/1/2023 को रात्रि करीब 9.15 मेरे मोबाइल नंबर 8717957726 पर मोबाइल नंबर 8976341715 पर फोन आया मैने फोन उठाया तो दूसरे तरफ से कोई अज्ञात व्यक्ति बोला कि धीरेन्द्र से बात कराओ तो मैने बोला कि कौन धीरेन्द्र तो उसने बोला बागेश्वर वाले धीरेन्द्र शास्त्री से तो मैने कहा कि हमारी पहुंच नही है बात कराने की तो दूसरे तरफ बाला व्यक्ति बोला कि उनकी तेरहवी की तैयारी कर लेना मैने बोला क्यो कर लेना और आप कौन बोल रहे है मै आपको नही जानता तो वह बोला मै अमर सिंह बोल रहा हूँ, धीरेन्द्र की तेरहबी की तैयारी कर लेना और फोन काट दिया।
फिलहाल आज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी रायपुर से खजुराहो एयरपोर्ट फ्लाइट पहुचेंगे और उसके बाद गड़ा ग्राम स्थित बागेश्वर धाम पहुचेंगे
रविकुमार गुप्ता बुन्देली न्यूज़,
राजनगर ब्लॉक
7389484937
3/related/default