बागेश्वर धाम के प्रति ऐसी शक्ति श्रद्धा भक्ति लगन अब तक नहीं देखी,
जब तक सांस है, बागेश्वर बाला जी पर भरोसा नहीं छोड़ूंगा...क्योंकि यही मेरी ताक़त है, यही भरोसा मैं हूं...,
बमीठा :-बागेश्वर धाम के प्रति लोगो की आस्था भक्ति का सैलाब देखने को मिल रहा है कड़ाके की ठंड का कहर भी भक्तो को रोक नही पाया ठंड के मौसम के कहर के बाद भी भक्तो की लबमी लंबी लाइने दर्शन करने के लगी हुई थी पहली बार श्री बालाजी सरकार की अद्भुत भक्ति में लीन भक्तों को देखकर लगा कि आज भी हिंदू सनातन जिंदा है एवं महाराज जी के प्रति युवाओं की लगन को देखकर वह भक्ति को देखकर लगा आने वाले समय में विश्व पटल पर बागेश्वर धाम हिंदू आस्था का बडा केंद्र बनेगा
मामला 01
बागेश्वर धाम गढ़ा में इन दिनों भक्तो की भक्ति का आस्था विश्वास अद्भुद अनुपम जोखिम भरे दृश्य देखने को मिला रहा है आज ऐसा ही एक नजारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क पर देखने को मिला वहां इंदौर निवासी महिला सड़क सड़क पर दंड भरकर आश्रम जा रही थी आज जैसे ही उस पर नजर पड़ी तो मोबाइल का टेंपरेचर 6 से 15 डिग्री के देख कर मन को बढ़ा अजीव लगा महिला दंड भर्ती देखी तो मन रहा नहीं गया एवं उस महिला से जब हमने पूछा की यह सब आप क्यों कर रही हैं तो उसने रोते हुए कहा किया प्रभु को पाने के लिए प्रभु को मनाने के लिए भक्ति कर रही हूं
मामला 02
दूसरा मामला प्रधानमंत्री ग्राम सड़क पर रेलवे ब्रिज के पास एक युवा लड़का जो चंबल जिले से है गंज से बागेश्वर धाम की दूरी लगभग 5 किलोमीटर की है जिसको वह पटिए पर लेटकर मुश्किलों व जोखिम भरा सफर तय करने का निश्चय किया है पटिया में कीले लगी हुई थी । लेकिन जब पत्रकार से पूछा ऐसा करने की जरूरत क्यों पड़ी तो उसका भी एक ही जवाब था के बालाजी के लिए यह मेरी भक्ति है और बालाजी की शक्ति से ही हम इस यात्रा को कर रहे हैं