By -
गुरुवार, जनवरी 12, 2023
0
नकली कीटनाशक दवा बेचने से किसानों की फसल हुई बर्बाद।।
50 रुपये की दवा 150 रुपये में बिना बिल के बेची दवा।।
किसानो ने कलेक्टर सहित उप संचालक कृषि अधिकारी की दिया लिखित आवेंदन।।
किसानों की शिकायत पर कृषि उपसंचालक ने जांच करने के दिये आदेश।।
किसानों ने नकली बीज भंडार दुकान पर कारबाही कर,खराब हुई फसल का मुआवज़ा दिलाने उठाई मांग।।
छतरपुर// हरपालपुर। नगर में खादबीज कीटनाशक दवा विक्रेता द्वारा किसान को नकली खरपतवार नाशक दवा बेचने से किसान की हजारों रुपयों की खेत मे खड़ी फसल बर्बाद हो गई हैं। इसके बाद भी कृषि बिभाग नकली दवा बेचने वाले के खिलाफ अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा हैं।
किसानो ने जिला छतरपुर पहुँच कर जिला कलेक्टर सहित कृषि उपसंचालक को लिखित आवेदन देकर दवा विक्रेता का लाइसेंस रद्द करने सहित खराब फसल का मुआवज़ा दिलाने सहित fir दर्ज करने की मांग की हैं।हरपालपुर थाना क्षेत्र के अमा,ब कुकरेल निवासी किसान महेश पाल ब परमलाल अहिरबार ने बताया कि की हम लोगो ने अपने ढाई ढाई बीघा में मटर की फसल बोई थी जो हरपालपुर थाने के सामने स्थित हलधर बीज भण्डार ओमप्रकाश राजपूत की दुकान से बीस दिन पहले मटर की फसल में डालने के लिये कीटनाशक दवा ली थी। जिसके उपयोग करने से किसानों की खेत में खड़ी मटर की पूरी तरह नष्ट हो गई हैं। जिसके बाद किसानो ने बीज भण्डार की दुकान पर पहुँचकर शिकायत की ओर दुकानदार को फसल खराब होने के बारे में दुकान संचालक को जानकारी दी और दवा का खाली डिब्बा दिखाया मगर बीज भंडार दुकानदार ने डिब्बा देखा और रख लिया ओर बोला
दवा कंपनी से मुआवज़ा दिलबा देँगे इसके बाद किसान महेश पाल दो तीन दिन बाद दुकादार ओम प्रकाश राजपूत के पास पहुँचा तो उसने 10 हजार रुपया देने की बोल कर मामले को शिकायत न करने का दबाब बनाया लेकिन किसान बोला उसे फसल का पूरा मुआवज़ा चाहिये उस की फसल खराब का निरीक्षण ग्राम सेवक द्वारा किया गया था मौके पर बनाये पांचनामा में दवा से फसल पूरी तरह खराब होने उल्लेख किया था।
किसान अमा निबासी परमलाल ने बताया कि बीज भंडार दुकानदार ने मुझे 80, रुपये की दवा 150 रुपये में दी थी और दुकानदार ने मुझे कच्चा बिल दिया दिया और किसान ने बताया कि जो मुझे दवा दी गई थी बह नकली कीटनाशक दवा दी गई थी जिससे मेरी पूरी मटर की फसल बर्बाद हो गई है ओर किसान ने बताया कि जब मैने दुकानदार से शिकायत की तो उसने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि आपको कंपनी से मुबाबजा मिलेगा हम कुछ नही कर सकते है।
लेकिन अभी आगे कोई कार्यवाही नहीं हुई है फरियादी किसानो के पास खेती के अलावा कोई रोजगार का साधन नहीं फसल खराब होने से उनके सामने परिवार के भरण पोषण का संकट खड़ा हो गया हैं।
कलेक्टर को दिये शिकायती आवेदन में किसान ने बताया कि बीजभण्डार संचालक पर पूर्व में भी खाद की कालाबाजारी करने पर मामला दर्ज हुआ था साथ ही इफ्को बाज़ार में प्राइवेट बीज के साथ खाद बीज बेचता हैं ओर बिना रेट सूची चस्पा किए ऐसे संचालक पर उचित कार्यवाही कर उसको खराब फसल का मुआवज़ा दिलाया जाने की मांग की है ।।
3/related/default