टीकमगढ़ कोतवाली पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर रूपये निकालने वाले शातिर बदमाश को किया गिरफ्तार,

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
टीकमगढ़ कोतवाली पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर रूपये निकालने वाले शातिर बदमाश को किया गिरफ्तार,

 टीकमगढ़ शहर के रहने वाले बुजुर्ग व्यक्ति अनीश पिता शब्बीर हुसैन उम्र 75 साल नि. मउचुंगी टीकमगढ़ ने दिनॉक 20.12.22 को एटीएम कार्ड बदलकर खातें से 20 हजार रूपये निकलने की शिकायत थाना कोतवाली में की थी जिस पर थाना कोतवाली में अज्ञात व्यक्ति पर अप0 क्र0 48/23 धारा 420 ताहि का कायम किया गया था उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ प्रशांत खरे , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ सीताराम के निर्देशन एवं एसडीओपी टीकमगढ़ बी.डी त्रिपाठी के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा कड़ी मेहनत से मुखविरो की सूचना पर पतारशी कर आरोपी दयाराम पिता महेश यादव नि0 ग्राम करई थाना बरायठा जिला सागर को दिनॉक 23.01.23 को पकड़ा गया जिसने पूछताछ पर बताया कि एटीएम बदलकर रूपये निकाल लेता था आरोपी दयाराम द्वारा दिनांक 21.01.23. को स्टेट बैंक टीकमगढ़ एटीएम परिसर में गार्ड के साथ भी वारदात की थी जिस पर थाना कोतवाली में अप. क्र. 47/23 धारा 327,294,506, ताहि का कायम किया जाकर उक्त परिसर में लगे सीसीटीव्ही फुटेज देखे गये तो पूर्व मे एटीएम बदलकर की गई वारदात एवं 21.01.23 को की गई वारदात में एक ही व्यक्ति के फुटेज होने से आरोपी की सरगर्मी से तलाश की गई जो पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है।

 तरीका वारदात- आरोपी भीडभाड वाले एटीएम में पहले से एटीएम जैसा कागज फसा देता था और खड़ा होकर बुजुर्गो के आने का इंतजार करता था और जब किसी बुजुर्ग व्यक्ति को एटीएम से पैसे निकालने में दिक्कत होती थी तो आरोपी बहुत ही चालाकी से एटीएम कार्ड बदलकर पासवर्ड पता कर लेता था और बुजुर्ग व्यक्ति के जाने के बाद एटीएम से पैसे निकाल कर अपराध घटित कर देता था।

 आरोपी का नाम- दयाराम पिता महेश यादव उम्र 23 साल नि.करई थाना बरायठा जिला सागर (म.प्र.)

 सराहनीय कार्य- निरीक्षक मनीष कुमार थाना प्रभारी कोतवाली, प्रआर0 644 सतीश , प्रआर 72 रघुवीर ,प्रआर. 40 कैलाश , प्रआर0 435 वंशीधर , आर. 341 पुष्पराज, आर. 479 भुवनेश्वर, आर. 594 मुकेश , आर. 591 अरविंद , आर. 720 कपिल की सराहनीय भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!