साप्ताहिक समस्या निवारण शिविर में ग्रामीणों की सुनी शिकायतें,

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
साप्ताहिक समस्या निवारण शिविर में ग्रामीणों की सुनी शिकायतें,

मौके पर किया गया निराकरण
खरगापुर,
पलेरा रोड रेलवे स्टेशन मानिकपुर के पास साप्ताहिक समस्या निवारण शिविर आयोजित किया गया। वहां पर बल्देवगढ़, पलेरा, खरगापुर के साथ कुडीला और हटा क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में लोग शिकायत लेकर पहुंचे। शिविर के मुख्यअतिथि खरगापुर विधायक राहुल सिंह लोधी रहे। 
प्रत्येक रविवार को पलेरा रोड मानिकपुर रोड पर समस्या निवारण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में २५० से अधिक आवेदन आए। विधायक द्वारा सभी आवेदनों को एक-एक करके देखा और समस्याओं को समझकर संबंधित विभाग को पत्र बनाकर निराकरण के लिए भेजा गया। उनमें शिकायत वृद्धा पेंशन, खाद्यान्न पर्ची, बीपीएल, अंत्योदय, नामातरण, बटवारा, बिजली, पेयजल, सड़क निर्माण के साथ अन्य की थी।
आगामी दिनों में निकाली विकास यात्रा
विधायक राहुल सिंह ने कहा कि क्षेत्र में आगामी महीने फरवरी से विकास यात्रा निकाली जाएगी। जिन गांवों के विकास कार्य रूके है। आगामी दिनों में उनका विकास कार्य काराया जाएगा। इसके साथ ही कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न कल्याण कारी योजनाओं को बताया जाएगा। दोनों सरकार द्वारा जन्म से लेकर अंत तक लाभ दिया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!