By -
रविवार, जनवरी 08, 2023
0
ग्राम पंचायत गुरसारी में विधायक ने गांधी चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं,
गुरसारी,बरद्वाहा,करोला एवं नुना के ग्रामों के 489 बुजुर्गों को कंबल भेंट कर किया गया सम्मानित,
महाराजपुर//नौगांव जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत गुरसारी में गांधी चौपाल एवं बृद्धजन सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन विधायक द्वारा किया गया जिसमें महाराजपुर विधानसभा के युवा विधायक नीरज विनोद दीक्षित ने ग्राम गुरसारी,बरद्वाहा,करोला,नुना जाकर ग्राम के बुजुर्गों को 489 गर्म कंबल भेंट कर और फूल माला पहना कर उन्हें सम्मानित किया बढ़ती हुई सर्दी को देखते हुए विधायक द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया साथ ही आसपास के ग्राम पंचायतों के सरपंच को भी शॉल श्रीफल से सम्मानित किया गांधी चौपाल में क्षेत्रीय विधायक नीरज विरोध दीक्षित के सामने ग्रामीणों ने अपनी अपनी समस्याएं रखी जिसमें से कुछ समस्याओं का समाधान विधायक नीरज विरोध दीक्षित ने तत्काल कराया एवं अन्य समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द कराने की बात कही एवं उन्होंने कहा है कि कांग्रेस सरकार ने पेंसन की राशि बढ़ाई एवं आपके कर्ज माफ किए विधायक मैं नहीं हूं विधायक मेरी बिधान सभा क्षेत्र की जनता हैं मैं तो आपका बेटा हूं आपको जब मेरी जरूरत पड़े आप मुझे बताए मैं आपके पास आकर आपके काम करूंगा इस मौके पर इंद्रपाल चौबे,मोनू मिश्रा,अर्जुन यादव,रविन्द्र पटैल,झल्लू पटैल,रतन यादव,पप्पू पुरोहित, अरविन्द तिवारी,खलक यादव के अलावा संबंधित पंचायतों के सरपंच एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे
3/related/default