By -
रविवार, जनवरी 15, 2023
0
इमरत लाल कुशवाहा ने की राष्ट्रीय एकता शिविर में शासकीय महाविद्यालय जतारा का प्रतिनिधित्व,
जतारा
दिनांक 6/1/2023 से 12/1/2023 तक आयोजित राष्टीय सेवा योजना का राष्टीय एकता शिविर जो रायपुर मैदान जिला ऊना हिमाचल प्रदेश आयोजित किया गया। जिसमें शासकीय महाविद्यालय जतारा की NSS प्रभारी डा रमेश अहिरवार के कुशल मार्गदर्शन में BSc दितीय वर्ष का छात्र इमरत लाल कुशवाहा ने प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने बताया की इस साप्ताहिक शिविर लगभग 15 राज्य के 260 से अधिक स्वयं सेवक ने भाग लिया। जिसमें NSS की विभिन्न प्रकार की गतिविधियां का संचालन किया गया। जिसमें मेने बहुत कुछ सीखा। इस शिविर की सबसे बड़ी खूबी यह थी वह पर विविध संस्कृतियों का समागम था। जो अनेकता में एकता थी। यही हमारे देश की विशेषता है। शिविर से वापिस आने पर महाविद्यालय में इमरत लाल कुशवाहा का भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो एस डी कुम्हार, एन एस एस प्रभारी डा रमेश अहिरवार, प्रो जयेंद्र कुमार चंदेवार, डा मृदुला स्वर्णकार, डा अरुण कुमार नामदेव एवम समस्त प्राध्यापको ने बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की।
3/related/default