आज के समय में सभी व्यस्त हैं पर महान वही जो सेवा के लिए भी अपनी व्यस्तता से समय निकालकर सेवा कार्य कर अपना कर्तव्य निभा जाए,

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
आज के समय में सभी व्यस्त हैं पर महान वही जो सेवा के लिए भी अपनी व्यस्तता से समय निकालकर सेवा कार्य कर अपना कर्तव्य निभा जाए
◆_____________________________◆
#टीकमगढ़ ÷ सरकारी हॉस्पिटल में बीमारी से जूझ रहे महिला कल्लूबाई पति मुन्ना लाल लोधी (जामुनतलैया बाले)अजनौर निवासी जिनको बी पॉजिटिव ब्लेड़ की सख्त जरूरत थी जैसे ही अमर सिंह लोधी अजनौर को जानकारी राकेश लोधी,विक्रम सिंह ठाकुर व अन्य साथियों के दुवारा दी गई तो मैंने तत्काल सोशल मीडिया व फोन से संपर्क किया तो रक्तबीर भाई राहुल पटेल एग्रीकल्चर कृषि महाविद्यालय से तैयार हुए साथ ही भाई भूपेंद्र मालाकार मौजूद थे साथ ही भाई के एग्जाम चल रहे थे एग्जाम देकर उन्होंने तत्काल फोन किया मुझे मैं तत्काल वहां पहुंचा और ब्लड डोनेट कराया समय निकालकर रक्तदान करते हुए कहा है कि रक्तदान करने से शरीर में रक्त और तेजी से बनता है साथ ही अनेक बीमारियों से बचाव होता है रक्तदान करने से जरूरतमंद की मदद के साथ साथ पीड़ित के परिवार को खुशी मिलती है सभी युवाओं को जीवन में कम से कम 2 बार रक्तदान जरूर करना चाहिए रक्तवीर भाई राहुल पटेल ने तीसरी बार ब्लड डोनेट किया है
  आपके द्वारा किया रक्तदान🩸
जरूरतमंद के लिए है जीवनदान
इस मौके पर उपस्थित युवा साथी÷ भाईसाहब अखिलेश सिंह पत्रकार,राकेश लोधी अजनौर,विक्रम सिह ठाकुर,तरुण रघुवंशी, रुपसिंह लोधी,सूडाखेरा,अवधलाल लोधी,अजनौर,डीके भाई, इत्यादि मौजूद रहे मरीज के शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना करते है

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!